अरशद आब्दी/सूरज कुमार, झांसी (यूपी), NIT; झाँसी नगर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 20 दिसम्बर से 14 जनवरी 2018 तक झांसी महोत्सव होने जा रहा है, जिसकी तैयारियां जोर व शोर से की जा रही हैं। इस महोत्सव में बुन्देलखंड के कलाकार एवं हस्त शिल्पियों को प्राथमिकता दी जायेगी।
अपर जिलाधिकारी और प्रभारी जिलाधिकारी विजय बहादुर सिंह ने गांधी सभागार में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सांस्कृतिक मंच पर बुन्देलखंड के साथ ही स्थानीय क्षेत्र के कलाकारों के चयन के लिए एक समिति का गठन किया जायेग ताकि प्रतिभावान कालाकार अपनी कला का प्रर्दशन कर सकें। आयोजन स्थल पर प्राथमिक चिकित्सा के लिए व्यवस्था की जाएगी, जिसमें चिकित्सक के साथ दवायें भी उपलब्ध होंगी साथ ही नगर निगम आयोजन स्थल की सफाई व्यवस्था से सुनिश्चित कर लें। झांसी महोत्सव 2017 के संयोजक उपायुक्त उद्योग ने कार्यक्रम को भव्य व आकर्षित बनाये जाने के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के विषय में बताया। महोत्सव का शुभारम्भ भजन संध्या, शास्त्रीय संगीत एवं नृत के साथ होगा। साथ ही होने वाले कार्यक्रमों में सूफी संगी, फ्यूजन बैंड, कवि सम्मेलन, मुशायरा, वायलेन वादन के साथ बॉलीबुड नाइट का आयोजन होगा।
बैठक में महोत्सव 2017 के आयोजन मंडल में जिलाधिकारी अध्यक्ष, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व अपर जिलाधिकारी प्रशासन तथा नगर मजिस्ट्रेट उपाध्यक्ष होंगे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.