पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (म.प्र.), NIT:
![केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को गांव गांव तक पहुंचाने में मध्यप्रदेश जन अभियान उल्लेखनीय कार्य कर रहा है: श्री सरदारसिंह जी मेड़ा 2 केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को गांव गांव तक पहुंचाने में मध्यप्रदेश जन अभियान उल्लेखनीय कार्य कर रहा है: श्री सरदारसिंह जी मेड़ा | New India Times](https://www.newindiatimes.net/wp-content/uploads/2025/01/img-20250128-wa00734590602244533459087-1024x458.jpg)
उक्त कथन आज मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत मेंटर्स के 2 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के शुभारंभ अवसर पर कहे। आज दिनांक 28 जनवरी 2025 को स्थानीय ग्रामीण आजीविका भवन में 2 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के प्रथम दिवस का शुभांरभ किया गया। प्रशिक्षण मे मुख्य अतिथि श्री सरदारसिंह जी मेडा जिला पंचायत अध्यक्ष धार, श्री मुकामसिंह जी रावत पूर्व उपाध्यक्ष जिला जन अभियान समिति धार, श्री नंदन जी जोशी सामाजिक कार्यकर्ता एवं विवेकानंद केन्द्र धार, श्री नवनीत रत्नाकर जिला समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद धार मंचासीन रहे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में आये अतिथियो के द्वारा मॉ भारती एवं मॉ सरस्वती के पूजन, माल्यार्पण, एवं दीप प्रज्वलन के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। श्री सरदारसिंह जी मेडा का स्वागत श्री कमल मेडा विकासखण्ड समन्वयक सरदारपुर, श्री मुकामसिंह जी का स्वागत श्री सचिन त्रिवेदी विकासखण्ड समन्वयक नालछा, श्री नदंन जी जोशी का स्वागत श्री दयाराम जी मुवेल, विकासखण्ड समन्वयक गंधवानी एवं श्री नवनीत रत्नाकर जी का स्वागत श्री धर्मेन्द्र कुमार शर्मा डाटा एन्ट्री आपरेटर के द्वारा किया गया। स्वागत भाषण एवं अतिथि परिचय श्री नवनीत रत्नाकर, जिला समन्वयक धार द्वारा अवगत करवाया गया।
प्रथम अतिथि नंदन जोशी के द्वारा कहा गया कि स्वामी विवेकानंदजी का उदाहरण देते हुए प्रतिभागियों को समाज को जागरूक करने का कार्य आपके मार्गदर्शन में समाज को नई दिशा देने का कार्य किया जा रहा है । परामर्शदाता के द्वारा उस युवा पीढ़ी को सामाजिक कार्यकर्ता बनने की प्रेरणा एवं जागरूकता के लिए सामाजिक क्षेत्र में आगे बढने का असवर दिया जा रहा है । श्री मुकामसिंह जी रावत के द्वारा कहा गया कि प्रशिक्षण से व्यक्तित्व विकास, सामाजिक विकास एवं बोलने का प्रशिक्षण में सिखने को मिलता है । उन्होने चित्रकूट का उदाहरण देते हुए नानाजी देशमुख के सामाजिक क्षेत्र में उनके द्वारा ग्राम ग्राम जाकर ऐसे लोगो को इकटठा किया जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता किसानो युवाओ छात्रो को इकटठा कर सामाजिक कार्य के प्रेरणास्त्रोत बने । इसके पश्चात सरदारसिंह जी मेड़ा द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण की बधाई देते हुए कहा गया कि मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की योजनाओं के माध्यम से राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओे को तैयार कर रहे है । यह बहुत अच्छा सरहानीय कार्य किया जा रहा है।
प्रथम सत्र में प्रोफेसर डॉ. श्री ताराचंद नरगावेे, पीएम एक्सीलेंस कॉलेज के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विविध प्रावधान के संबंध में प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी प्रेजेन्टेशन के माध्यम से दी गई। द्वितिय सत्र में प्रोफेसर डॉ. रीना गामी, पीएम एक्सीलेंस कालेज धार के द्वारा अपने सत्र विषय सम्पर्क कक्षाओं संचालन की पद्धति, विचार विमर्श, ब्रेन स्टोरमींग, रोल प्ले, इत्यादि सम्पर्क कक्षाओे को रोचक बनाये जाने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसके पश्चात तृतीय सत्र में प्रोफेसर डॉ. अमीत पाटीदार, पीएम एक्सीलेंस कालेज धार के द्वारा विषय समाज कार्य की अवधारणा एवं व्यवसायिक सामाजिक कार्यकर्ता की भूमिका विषय पर विषय विशेषज्ञ के रूप में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इनके द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता का कैसे निर्माण होना चाहिये।
समाज कार्य से समाज में बदलाव लाना ही उनका उद्देश्य है जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, बाल कल्याण, धर्मस्य सेवा, मानसिक स्वास्थ्य एवं परोपकार विषयो पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। चतृर्थ सत्र में नवनीत रत्नाकर जिला समन्वयक धार के द्वारा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद का गठन , संचालित योजनाओं का परिचय, योजनाओं, एवं उत्कृष्ट किये गये कार्यो का प्रजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी प्रस्तुत की गई। उसके पश्चात पंचम सत्र में भुवानसिंह गेहलोत जी के द्वारा विषय सीएमसीएलडीपी के लक्ष्य, सतत विकास, लक्ष्य अवधारण एवं उद्देश्य पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उसके पश्चात अंतिम सत्र में श्री सुशीला मेडा विकासखण्ड समन्वयक बदनावर के द्वारा परीक्षा एवं उत्तर लेखन विषय पर अपना प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री मनीष कुमार शर्मा विकासखण्ड समन्वयक कुक्षी आभार श्री सचिन त्रिवेदी, विकासखण्ड समन्वयक नालछा ने माना। प्रशिक्षण में 80 प्रतिभागी उपस्थित रहे । उक्त जानकारी धर्मेन्द्र कुमार शर्मा डाटा एन्टी आपरेटर द्वारा दी गई ।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.