दमुआ शहर में मछली मटन चिकन की दुकानों को प्रशासन ने हटाया, शहर की सभी मछली मटन चिकन दुकान ईदगाह के पास मटन मार्केट में लगाना किया अनिवार्य अन्यथा होगी दण्डात्मक कार्यवाही | New India Times

रफीक़ आलम, दमुआ/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

दमुआ शहर में मछली मटन चिकन की दुकानों को प्रशासन ने हटाया, शहर की सभी मछली मटन चिकन दुकान ईदगाह के पास मटन मार्केट में लगाना किया अनिवार्य अन्यथा होगी दण्डात्मक कार्यवाही | New India Times

अनुविभागीय स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में गुरुवार निकाय अमले ने शहर में जगह जगह लगने वाली मछली मटन और चिकन की दुकानों को हटाने की सख्त कार्रवाई को अंजाम दिया। प्रशासन की तगड़ी कार्रवाई के दौरान स्थानीय कांग्रेस नेताओ ने प्रशासन के रवैया ठीक नहीं कहकर आलोचना की वहीं इन दुकानदारों के समुचित व्यवस्थापन की मांग प्रशासन से की।
गुरुवार दोपहर अचानक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कामिनी ठाकुर के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला सायरन बजाते हुए बैरियर तिराहे पर पहुँचा। इस अमले में स्थानीय पुलिस के अलावा अनुविभाग स्तर के पुलिस, राजस्व विभाग के अधिकारी शामिल थे। स्थानीय निकाय की अधिकारी पूजा बुनकर नपा अमले के साथ मौजूद थी।
शहर के बैरियर तिराहे से बौद्ध विहार तक, नंदन और माइनर्स तिराहे के मांस विक्रेताओं की दुकानों का व्यवस्थापन करने की ताबड़तोड़ कार्रवाई से निकाय में पंजीकृत 51 दुकानदार हैरान थे तो राजनीतिक हस्तियां भी हक्की बक्की थी। बाद में पता चला कि पूरी कार्रवाई शासन के निर्देश पर हुई है। आज की कार्रवाई में प्रशासन ने इस इलाके में मांस विक्रेताओं की दुकानों को उनकी सामग्रियों समेत हटा दिया वही एसडीएम कामिनी ठाकुर ने दुकानदारों को यह ताकीद भी दी कि अब यदि शहर में निर्धारित स्थल के अलावा कही पर मांस मछली बेचा जाएगा तो प्रशासन सामग्री की जब्ती विनष्टीकरण जैसी कार्रवाही के साथ मौके पर जुर्माना भी ठोकेगा ।कार्रवाई के दौरान नपा अमले ने क्षेत्र का बेजा अतिक्रमण भी हटाया है इससे कई दुकानों के सामने बनाए गए ढांचों को तोड़ दिया गया ।नदी के किनारे वर्षो से बनी दुकानों को भी हटाने के लिए दुकानदारों को कहा गया। जिससे दुकानदारों के पक्ष में उतरी कांग्रेस ने
कहा कि जब मांस विक्रेता शांतिपूर्ण ढंग से विस्थापन के लिए तैयार हैं तो उनकी दुकान को क्यों तोड़ा जा रहा प्रशासन का यह रवैया ठीक नहीं।
शहर के मांस विक्रेताओं की दुकानों को हटाने की कार्रवाई पर कांग्रेस से तीखी बहस हुई।कहा कि प्रशासन का रवैया ठीक नही है ।दमुआ कांग्रेस अध्यक्ष नीटू गांधी ,शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजेश नागले पूर्व नपाध्यक्ष सुभाष गुलबाके ,छोटू पाठक विनोद निरापुरे ने कहा कि कार्रवाई से प्रभावित सभी दुकानदार अंततः इसी शहर के आम नागरिक भी है नीटू गांधी ने कहा मांस दुकानदार प्रशासन को अपना सकारात्मक सहयोग दे रहे थे। शहर के चालीस दुकानदारो निर्धारित स्थल पर कुछ सुविधाएं चाहते थे। कांग्रेस ने प्रशासन से निर्धारित स्थल पर इन दुकानदारो को जल्द से जल्द पानी, सड़क मार्ग जैसी जरूरी व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading