आर्मी डे सेलिब्रेशन मना कर रहमान फाउंडेशन ने ज़िले के पूर्व सैनिकों का किया सम्मान | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

आर्मी डे सेलिब्रेशन मना कर रहमान फाउंडेशन ने ज़िले के पूर्व सैनिकों का किया सम्मान | New India Times

रहमान फाउंडेशन की बुरहानपुर ज़िला ईकाई द्वारा दिनांक 15 जनवरी 2025 को NACL बैंक्विट हॉल में आर्मी डे सेलिब्रेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें देश सेवा के लिए समर्पित रहने वाले बुरहानपुर और नेपानगर से 25 सैनिक बंधुओं ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। जिसमें (1)पूर्व सूबेदार मेजर ईश्वरलाल शाह (अध्यादेश), (2) सूबेदार मनोज कुमार पाटिल सर (ईएमई रेजिमेंट) ( 3) पूर्व नायब/सूबेदार अजय गुप्ता (अध्यादेश) (4) पूर्व नायब/सूबेदार संजय सनानसे (ईएमई रेजिमेंट) ( 5) पूर्व नायब/सूबेदार सुनील महाजन (157 लेफ्टिनेंट एड रेजिमेंट) (6) पूर्व हवलदार सदाशिव पाटिल ( 07) पूर्व हवलदार महेंद्र सिंह चौधरी (सिग्नल रेजिमेंट) (08) पूर्व हवलदार साजिद अख्तर (सिग्नल्स रेजिमेंट) (09) पूर्व हवलदार अलीम उद्दीन (21 मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री रेजिमेंट) (10)पूर्व हवलदार सुरेश पाटिल (310 मेड रेजिमेंट) (11) पूर्व हवलदार गोरेलाल जी (12)  पूर्व हवलदार राजेश गोपाल (तोपखाना) ( 13)  पूर्व हवलदार नितेश दरबार (सिग्नल रेजिमेंट) (14) पूर्व हवलदार हीरालाल चौधरी (पीनियर) (15) पूर्व हवलदार जीतेन्द्र मिश्रा (तोपखाना) (16) पूर्व नायक राजकुमार चौहान (एएससी रेजिमेंट)
(17)पूर्व नायक मोहन मेहरा (तोपखाना) (18) पूर्व सिपाही नरेंद्र जी (ईएमई रेजिमेंट) (19) पूर्व हवलदार इकबाल सिंह (193 आर्टी मीडियम रेजिमेंट) (20) पूर्व हवलदार बलविंदर सिंह (1 सिखली रेजिमेंट)
(21) पूर्व हवलदार सुखराज सिंह (7 सिख इन्फैंट्री रेजिमेंट) (22) पूर्व हवलदार सुरेंद्र कुमार (तोपखाना)
वगैरह की उपस्थिति रही। इस अवसर पर सभी का शॉल, बुके, सर्टिफिकेट और बफेट डिनर के साथ सम्मान किया गया।

सिपाहियों ने अपना गौरव बढ़ाने के साथ-साथ बहुत प्रसन्न महसूस की। पूर्व हवलदार महेंद्र सिंह चौधरी (सिंगल रेजीमेंट) ने कहा कि हमारे कार्यकाल की एकमात्र संस्था है जिसने हमें आर्मी डे पर इस तरीके का सम्मान कर कर गौरव बढ़ाया है। महेंद्र सिंह ने यह भी कहा है की रहमान फाउंडेशन एकमात्र संस्था है जो भारत वासियों और देश की अनेक सामाजिक इकाइयों के भीतर भाईचारा और प्रेम बढ़ाने और गलतफहमियों की बिना पर होने वाली दूरियों को खत्म करने को कम करने का काम कर रही है हम इस कार्य से बहुत प्रसन्न हुए हैं और रेहमान फाउंडेशन का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करते हैं और उम्मीद करते हैं कि ऐसे ही कार्य करते रहे और तरक्की करते रहे और रहमान फाउंडेशन से बहुत प्रसन्न होकर खुशी का इजहार भी किया।

इस कार्यक्रम में रहमान फाउंडेशन की टीम के मौलाना फजलुर रहमान, मौलाना नदीम , मोहम्मद याकूब , मजहरूद्दीन शेख,  इमामुद्दीन , जमाल मशरू वाला, एहतेशाम उद्दीन , जीशान, एहतेशाम मौजूद थे।बता दें कि रहमान फाउंडेशन एक धर्मार्थ, एक-गैर राजनीतिक, गैर पक्षपातपूर्ण, गैर लाभदायक, स्वैच्छिक संगठन होकर पूरी मानवता के सर्वांगीण विकास करने के लिए संकल्पित है। रहमान फाउंडेशन की देश में 22 ब्रांचेस है जिसमें से बुरहानपुर में भी एक ब्रांच संचालित है। बुरहानपुर टीम के पदाधिकारी गण विभिन्न प्रकार के कैंप आयोजित करने के साथ साथ सामाजिक सेवा में सदैव सक्रिय रहते हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading