मोहम्मद इसहाक मदनी, ब्यूरो चीफ, मैहर (मप्र), NIT:
इंडियन जर्नालिस्ट एसोसिएशन की मंडल समीक्षा बैठक आज मंडल कार्यालय सुतारखाना में संपन्न हुई। साथ ही कानपुर नगर जिलाध्यक्ष का कार्यभार पत्रकार इरशाद सिद्दीकी ने संभाला।
मंडल की समीक्षा करते हुए अवध प्रदेश संरक्षक अश्वनी दीक्षित ने कहा वर्तमान समय में पत्रकारों पर हमला हो रहा है, पत्रकारों की हत्या हो रही है, परन्तु सरकार पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर कोई कदम नहीं उठा रही है, उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश ही नहीं देश के समस्त प्रदेशो में पत्रकारों की हत्याएं हो रही है।
एसोसिएशन के सदस्यों ने छत्तीसगढ़ के दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर रोष जताया और सरकार से मांग की हत्यारों को फ़ासी हो साथ ही मुकेश चंद्राकर के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी के साथ एक करोड़ रुपये की परिवार को आर्थिक मदद दी जाये। नव नियुक्त जिलाध्यक्ष इरशाद सिद्दीकी ने जिलाध्यक्ष का कार्यभार सभालने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी व मण्डल अध्यक्ष मुकीम अहमद कुरैशी का धन्यवाद दिया,उन्होंने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष व इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की समस्त इकाईया जिस तरह से पत्रकारों के हक़ की लड़ाई लड़ती रही है वह उसको और धार देंगे उन्होंने कहा पत्रकारों की समस्या के लिए वहा हर समय तैयार है।
उत्तर प्रदेश महा सचिव टी० ए० लिम० ने नव नियुक्त जिलाध्यक्ष को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कमाना की और नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को विश्वास दिलाया कि प्रदेश की समस्त इकाईया इरशाद सिद्दीकी का सहयोग करेगी। मण्डल अध्यक्ष कानपुर मुकीम अहमद कुरैशी ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को कार्यभार सँभालने पर बधाई दी और कहा पत्रकार जनता की समस्या तो उठाता है परन्तु पत्रकार की समस्या के लिये कोई ठोष उपाय सरकार द्वारा नहीं किये जा रहे है, पत्रकार आज दयनीय जीवन जी रहा है पत्रकारो के लिये सरकार का उपेक्षा पूर्ण रवैया निंदनीय है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अवध प्रदेश संरक्षक अश्विनी दीक्षित, प्रदेश महासचिव टी ए लिम, मंडल अध्यक्ष कानपुर मुकीम अहमद कुरैशी,रमन शुक्ला,नाजिम आली खान,अनिल सिंह चौहान,अमन खान, कृष्णा अवस्थी, मो० आजम, शाहरुख़ वारसी, मंडल उपाध्यक्ष गौरी कमल, अमित कुमार त्रिवेदी आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.