मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
मानवता को समर्पित संस्था “खुशी के पाल” ने एक विधवा महिला को और उसकी बच्ची को इलाज एवं शिक्षा के लिए मदद की। संस्था की संयोजिका श्रीमती हरप्रीत कीर ने बताया कि विगत दिनों महिला के पति की मृत्यु हो गई थी और वह बच्ची के इलाज और शिक्षा के लिए काफी परेशान थी और आर्थिक रूप से बहुत तकलीफ में थी। इसी को देखते हुए संस्था द्वारा उक्त विधवा महिला और उस की बच्ची को यह मदद की गई, ताकि वह अपना इलाज अच्छे से कर सके और शिक्षा भी ढंग से ग्रहण कर सके।
श्रीमती हरप्रीत कीर ने बताया कि हम सबको मिलकर समाज में ऐसे जरूरतमंदों की आगे बढ़कर मदद करनी चाहिए जो तकलीफ में है और संकट से गुजर रहे हैं। जिससे उनका मनोबल बढ़ सके और वह एक सुखी जीवन जी सकें। कार्यक्रम में संस्था से जुड़ी सदस्य श्रीमती जैनब ज्ञानी, ऋचा सलूजा, नीलम पंजवानी, ममता शाहने, उषा माहेश्वरी, कृतिका लोहिया, मीनू मालानी, दलजीत शर्मा आदि उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.