पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (म.प्र.), NIT:
आंगनवाड़ी सुपर वाइजर एवं कार्यकर्ताओं द्वारा लंबे अरसे से संविदा पर्यवेक्षक को नियमित किया जाने एवं नियमित पर्यवेक्षक की पदोन्नति एवं क्रमोन्नति तथा वेतन विसंगति आदि विभिन्न मांगों के निराकरण हेतु विभागीय मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया को उनके निज निवास पर कर्मचारी संघ के संरक्षक बी. आर, चौहान के नेतृत्व में पर्यवेक्षक संघ की अध्यक्ष श्रीमती राखी देवड़ा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अध्यक्ष श्रीमती रानी जायसवाल, सहायिका संघ की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती विंध्या पाचुरेकर एवं अन्य पदाधिकारी यो द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन का वाचन राखी देवड़ा द्वारा किया गया।
नियमित होने के लिए खुली भर्ती की परीक्षा पास करने की चुनौती देख संविदा सदमे में, कार्यभार संभाले या परीक्षा दे ?
कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों द्वारा ज्ञापन भेंट कर विभागीय मंत्री को अवगत करवाया गया कि अन्य विभागों की भांति संविदा पर्यवेक्षक को नियमित नहीं किया जाकर खुली भर्ती निकाली गई है, पर्यवेक्षकों को विभागीय कार्यभार होने से कॉम्पिटिशन वाली खुली भर्ती की परीक्षा नहीं ली जाकर अन्य विभाग की भांति संविदा से नियमित की जावे विभागीय परीक्षा, साक्षात्कार लिया जाकर नियमित किया जावे। इसके साथ हीं कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों द्वारा ज्ञापन के द्वारा मांग की गई कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जावे, यात्रा भत्ता प्रदान किया जाए, पर्यवेक्षक भर्ती 2024 में आयु सीमा बढ़ाई जाए।
पोषण ऐप एवं संपर्क ऐप अलग अलग कार्य न दिया जाकर एक ही ऐप में कार्य किया जाने की सुविधा की जावे, अत्याधुनिय ऐप को सपोर्ट योग्य मोबाईल डिवाइस जल्द प्रदान किया जावे पूर्व में दिए मोबाइल पर ऐप पर कई बार कार्य करना मुश्किल होता है, मोबाइल हैंग होता है, एंट्री नहीं होने से मानदेय में कटौती होती है, आर्थिक नुकसान होता हैं, आंकड़े डालने में परेशानी होती हैं। अन्य विभागों की भांति पर्यवेक्षक को पदोन्नति एवं क्रमोन्नति का लाभ प्रदान किया जावे पदोन्नति का पद रिक्त नहीं होने की दशा में तत्कालीन पद पर पदस्थ वरिष्ठ पदाधिकारी के समान वेतन प्रदान किया जावे वेतन कम नहीं दिया जाए, अन्य महत्वपूर्ण मांगों का ज्ञापन सौंपा, जिस पर मंत्री भूरिया द्वारा उक्त मांगो के निराकरण हेतु आश्वासन दिया गया कि जल्द ही विभाग के कर्मचारियों के हित में कदम उठाए जाएंगे, प्रक्रिया सरल की जावेगी, उक्त जानकारी संघ के संरक्षक बी.आर, चौहान द्वारा दी गई।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.