जिले के पत्रकारों की पहली क्रिकेट मैच स्पर्धा का हुआ समापन, फाइनल मैच में पेटलावाद ने थांदला को 8 रनों से हराया | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

जिले के पत्रकारों की पहली क्रिकेट मैच स्पर्धा का हुआ समापन, फाइनल मैच में पेटलावाद ने थांदला को 8 रनों से हराया | New India Times

जिले के पत्रकारों के बीच पहली बार दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट मैच पिछले 2 दिन से झाबुआ के पीजी कॉलेज मैदान पर चल रहा था। शुक्रवार से इस भव्य आयोजन की शुरूआत हुई थी। प्रथम दिवस चार मैच खेले गए थे। पत्रकारों के बीच खेले गए मैच बड़े ही शानदार और रोमांचित एवं उत्साह से भरें रहे। जिसमें पत्रकारों की टीमों ने अपनी-अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन दिखाया। द्वितीय दिवस तीन मैच खेले गए। जिला पत्रकारों के सेमी और फाइनल क्रिकेट मैच स्थानीय काॅलेज मैदान झाबुआ पर खेला गया।

जिले के पत्रकारों की पहली क्रिकेट मैच स्पर्धा का हुआ समापन, फाइनल मैच में पेटलावाद ने थांदला को 8 रनों से हराया | New India Times

प्रथम सेमी फाइनल मैच में झाबुआ A टीम ने निर्धारित आठ ओवर में 66 रन बनाकर थांदला को जीत के लिए 67 रन का लक्ष्य दिया। थांदला टीम ने यह लक्ष्य मात्र 2 विकेट खोकर 5.2 ओवर में हासिल कर फाइनल में अपना स्थान निश्चित कर लिया। दूसरा सेमी फाइनल मैच झाबुआ मिक्स और पेटलावद के बीच खेला गया। झाबुआ टीम ने पेटलावाद टीम को जीत के लिए 83 रन का लक्ष्य दिया। यह मैच काफी रोमांचक रहा आखरी ओवर में पेटलावद ने यह लक्ष्य 3 विकेट खोकर हासिल कर फाइनल में अपना स्थान बना लिया।

जिले के पत्रकारों की पहली क्रिकेट मैच स्पर्धा का हुआ समापन, फाइनल मैच में पेटलावाद ने थांदला को 8 रनों से हराया | New India Times

पेटलावद टीम ने जीती ट्रॉफी

स्पर्धा का फाइनल मुकाबला पेटलावद और थांदला के बीच खेला गया। पेटलावाद टीम ने थांदला को जीत के लिए 94 रन का लक्ष्य दिया। थांदला की टीम निर्धारित ओवर में 85 रन ही बना पायी और पेटलावाद टीम ने फाइनल मुकाबला 8 रन से जीत कर ट्रॉफी पर अपना हक जमा लिया। इस मैच को 100 रनो से जीत लिया। दूसरा मैच पेटलावद एवं मेघनगर की टीम के बीच खेला गया। पेटलावद ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया। तीसरा मैच झाबुआ ’सी’ एवं थांदला के बीच खेला गया, जिसमें थांदला टीम विजेता रही। अंत में आखरी चौथा मैच झाबुआ मिक्स टीम एवं पारा की टीम के बीच हुआ, जिसमें पारा की टीम विजय रही।

जिले के पत्रकारों की पहली क्रिकेट मैच स्पर्धा का हुआ समापन, फाइनल मैच में पेटलावाद ने थांदला को 8 रनों से हराया | New India Times

विजेता और उपविजेता टीम को इनाम की राशि के साथ अतिथियों ने ट्रॉफी प्रदान की। विजेता पेटलावाद टीम को मुख्य अतिथि नीरज राठौर ने अपने हाथों से ट्रॉफी सहित पुरस्कार की नकद राशि 11 हजार की प्रदान की। उपविजेता पेटलावद टीम को संजय कांठी ने ट्रॉफी और इनाम की नकद राशि 5 हजार प्रदान की। सभी पत्रकारों में काफी हर्ष का माहौल था। इनके समर्पण और सहयोग से हुआ शानदार आयोजन। जिले के सभी पत्रकारों ने इस स्पर्धा में काफी उत्साह से अपनी सहभागिता दी। इस आयोजन में झाबुआ  के यशवंत पंवार,आलोक द्विवेदी, संजय जैन, अमित शर्मा, हरीश यादव, अमित जादौन, सनी डामोर, भूपेंद्र नायक, रितेश त्रिवेदी, विपुल पांचाल, राकेश पोद्दार, रितिक विश्वकर्मा, विरेन्द्र सिंह राठौर के अलावा कई पत्रकारों का तहे दिल से सहयोग प्राप्त हुआ।

जिले के पत्रकारों की पहली क्रिकेट मैच स्पर्धा का हुआ समापन, फाइनल मैच में पेटलावाद ने थांदला को 8 रनों से हराया | New India Times

इस स्पर्धा के मुख्य सूत्रधार मुकेश परमार, निकलेश डामोर और भूपेंद्र गौर का समर्पण और सहयोग काफी सराहनीय रहा। जिले के समस्त पत्रकारों ने इनको ढेरों साधुवाद और बधाईयां प्रेषित की और इनका उत्साह बढ़ाते हुए भविष्य में भी ऐसे भव्य आयोजन करने हेतु प्रेरित किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading