अतीश दीपंकर, ब्यूरो चीफ, पटना (बिहार), NIT:
भागलपुर जिले के कहलगांव शहर स्थित शंकर साह विक्रमशिला महाविद्यालय में आज शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1, 2 और विवेकानंद केंद्र कन्या कुमारी शाखा, भागलपुर के संयुक्त तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जयंती की पूर्व संध्या पर “युवाओं के प्रेरणा पुंज” स्वामी विवेकानंद विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ.मिहिर मोहन मिश्र “सुमन “ने की।
कार्यक्रम में पूर्व प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. राघवेंद्र नारायण आर्य एवं अतिथि के रूप में विवेकानंद केंद्र कन्या कुमारी शाखा भागलपुर के श्री कमलकांत एवं विवेकानंद केंद्र कन्या कुमारी शाखा, कहलगांव के संयोजक रणधीर चौधरी, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अजय कुमार और उमाशंकर पासवान, महाविद्यालय के शिक्षकअनादि प्रसाद सिंह, नमन कुमार, डॉ. कीर्ति वर्धन गौतम, डॉ संतोष कुमार, डॉ. दिलीप कुमार चौधरी, शेखर सुमन डॉ. सुबोध कुमार, डॉ. तस्लीम आरिफ, डॉ. मधुकर दीक्षित, डॉ.आनंद सौमित्रा, डॉ. रामजी पासवान डॉ.शंकर कुमार पांडे, डॉ. सितारे हिंद के अलावे डॉ प्रियंका कुमारी एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों और छात्रों ने भाग लिया।
स्वामी विवेकानंद जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के अवसर पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध का विषय “विवेकानंद का दर्शन व सर्वधर्म समभाव” था। इस कार्यक्रम में विजेता प्रथम स्थान पूजा कुमारी, द्वितीय स्थान कायनात खानम, तृतीय स्थान निशा सोनी एवं सोनिका ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। साथ ही भाषण प्रतियोगिता में विजेता प्रथम प्रवीण कुमार, द्वितीय सपना कुमारी, और तृतीय सोनिका ने प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयंसेवक (सौरभ) नीतीश, अंकुर, जय मेजर, वर्षा, तन्नू, पूजा, अनु, आयुषी, राणा कायनात, साधना, पूजा, अंकित, वर्षा, मशुक राजा, समीर, भाग्यश्री, प्रीति, अनुराधा, सुषमा सहित कई लोग उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.