ओडिशा के गजपति में केंद्र के प्रतिनिधियों ने किया सेवाओं का मूल्यांकन | New India Times

नरेंद्र कुमार, ब्यूरो चीफ, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

ओडिशा के गजपति में केंद्र के प्रतिनिधियों ने किया सेवाओं का मूल्यांकन | New India Times

घने जंगल में रबर के पेड़ों में दिहाड़ी करते मजदूरों के बीच पहुंची केंद्र सरकार की टीम ने विकास के बुनियादी ढांचे की जानकारी ली। ओडिशा के गजपति जिले में पहुंची टीम का नेतृत्व खेल मंत्री रक्षा खडसे ने किया। खडसे ने ग्राम पंचायत संघ, महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों से वार्तालाप कर उनके रोजनामचे के बारे में पूछताछ की। तारागडाला की आरोग्य सेवाओं को जांचने के लिए आयुष्मान भारत केंद्र पर दस्तक दी। अनुकुंदाकूड़ा की आंगनबाड़ी कर्मियों से उनके कर्तव्य के विषय में समझ विकसित करते हुए जनता के बीच वो किस प्रकार से काम करते हैं, बच्चों की देखभाल कैसे करते हैं, उनको पोषक आहार देने संबंधी सरकार और जनता में किस तरह से संवाद बनाते हैं, इस बाबत जानकारी ली।

ओडिशा के गजपति में केंद्र के प्रतिनिधियों ने किया सेवाओं का मूल्यांकन | New India Times

इतने भर से नहीं रुकते टीम लीडर ने गजपति के जिला प्रशासन की बैठक आयोजित करी जिसमें तहसील स्तर से लेकर जिला स्तर पर आम जनता की व्यापक सहभागिता के लिए प्रोत्साहन कार्यक्रमों का सुझाव दिया। खडसे ने इस पूरे दुर्गम क्षेत्र के जनजीवन को नजदीक से समझने की कोशिश की। लोगों को आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाओं को हर हाल में समाज के आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा। सड़क बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ रोजगार के मोर्चे पर काम करने के लिए केंद्र सरकार संजीदगी से जांच और मूल्यमापन प्रोग्राम प्लान कर रही है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading