अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:
भोपाल पुलिस द्वारा ‘परवाह’ की थीम पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं वाहन चालकों को नियमों का पालन कराने के लिए यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत दिनांक-08.01. 2025 को यातायात पुलिस भोपाल द्वारा पुराना कंट्रोल रूम तिराहा, रेतघांट तिराहा एवं रोशनपुरा चौराहे पर वाहन चालकों को पम्पलेट वितरीत कर नियमों का पालन करने की अपील की गई एवं लापरवाह वाहन चालकों को चेतावनी दी गई।
इसी क्रम में प्रमुख तिराहों एवं चौराहा पर लगे पी.ए. सिस्टम के द्वारा वाहन चालकों से हेल्मेट पहनने एवं सीट बैल्ट लगाने, स्टॉप लाईन का पालन करने एवं पैदल यात्रियों से यातायात नियमों के पालन करने की अपील की गई।
सड़क सुरक्षा माह-2025 में प्रदत्त निर्देशों के अनुरूप भोपाल शहर के प्रमुख चौराहों-तिराहों पर आम नागरिकों एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के बिना हेलमेट के 79 बिना सीटबेल्ट के 27 तीन सवारी 07 एवं तेज गति 04 सहित अन्य कुल 164 उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों के चालान बनाए गए।
आम जनता से अनुरोध है कि यातायात नियमों का पालन, यातायात व्यवस्था में सहयोग करें। किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.