अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:

धुलिया जिले में चल रहे सामाजिक स्वास्थ्य खराब करने वाले जिले के सभी कॅफे बंद कराने का प्रस्ताव जनपद पंचायत के सभागृह में हुए मराठी पत्रकार दिन के औचित्य पर पारित किया गया, एसपी धीवरे और विधायक पावरा ने इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए इसे बंद कराने की सहमति जताई है।
बालशास्री जांभेकर द्वारा प्रथम मराठी अखबार प्रकाशन जयंती के औचित्य पर विभिन्न पत्रकार संगठनों की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पत्रकार रत्नदीप सिसोदिया ने एसपी श्रीकांत धीवरे की कॅफे कारवाई की सराहना करते हुए एसपी के अभिनंदन प्रस्ताव रखा साथ ही जिले में चल रहे युवक-युवतियों का सामाजिक भविष्य खराब करने वाले कॅफे तुरंत बंद करने का प्रस्ताव भी रखा गया, जो सर्वसम्मति से पारित हुआ।
विधायक काशीराम पावरा ने भी इस गंभीर सामाजिक समस्या पर चिंता जताते हुए बंद करने का समर्थन किया।
वहीं भाजपा के पूर्व तहसील अध्यक्ष राहूल रंधे ने पत्रकारों को संविधान का चौथा स्तंभ मानते हुए समस्या उजागर कर सुलझाने के लिए पत्रकार की बड़ी भूमिका होने की बात कही।
कार्यक्रम के लिए पत्रकार ईश्वर बोरसे, संजय पाटील, लक्ष्मण गोपाल, लक्ष्मण बडगुजर, योगेश्वर मोरे ने मेहनत की। सूत्र संचालन एड. ज्ञानेश्वर थोरात ने कीया जबकि महेंद्र माली ने आभार व्यक्त किया।
इस वक्त जिला परिषद उपाध्यक्ष देवेंद्र पाटील, पूर्व सभापति वसंत पावरा, डीवाईएसपी सुनिल गोसावी, बीडीओ प्रदीप पवार, नायब तहसीलदार अधिकार पेंढारकर, पूर्व पार्षद हेमंत पाटील, शिवसेना शिंदे गुट के तहसील अध्यक्ष कन्हैया चौधरी, राजेंद्र पाटील आदि उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.