मोहम्मद जाकिर, भोगांव/मैनपुरी, NIT;
शिक्षाविद् स्व0 सतीश चन्द्र दीक्षित स्मृति अखिल भारतीय किक्रेट टूर्नामेन्ट के फाइनल मैच में इटावा ने गाजियावाद को 79 रनों से हराकर विजेता शील्ड पर किया कब्ज़ा। फाइनल मैच में धुआंधार शतकवीर पारी खेलने वाले इटावा के खिलाडी अंकुर मलिक को मैन आफ द सीरीज, मैन ऑफ द मैच, बैस्ट आलराण्डर, के पुरूस्कार दिया गया।
👉विजेता टीम को ट्राफी एवं 55 हजार की नकद धनराशी मुख्य अतिथि के रूप में मिनी पी0जी0आई इटावा के वाइस चांस्लर बिग्रेडियर टी प्रभाकर एवं ग्राम प्रधान मनोज यादव द्वारा प्रदान की गयी।
👉रविवार को नेशनल महाविद्यालय के मैदान में खेले गये फाइनल मैच में टॉस जीतकर गाजियावाद के कप्तान विशाल चौधरी ने बल्लेबाजी के लिये शौर्य क्रिकेट क्लव इटावा के कप्तान इरशाद मेव को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इटावा की टीम ने निर्धारित 29.3 ओवरो में सभी विकटो के पतन पर 234 रन बनाये।
👉इटावा की ओर से अकुंर मलिक ने महज 61 गेंदे खेलते हुये 8 चौको व 8 छक्को की मदद से धुआंधार 106 रन बनाये। अमित यादव ने 41, अमन यादव ने16, फैजल अल्वी ने 15 रनो का योगदान दिया। गाजियावाद की ओर से गेंदबाजी करते हुुये अनुराज त्यागी 3, विशाल चौधरी, विनोद राना व सुभम चौहान ने 2-2 व सचिन वंसल ने 1 विकट प्राप्त किया।
👉जबाव में लक्क्ष का पीछा करने उतरी गाजियावाद की पूरी टीम 27.1 ओवर ही खेल सकी, गाजियाबाद की पूरी टीम 155 रन बनाकर धराशाई हो गयी।
👉टीम की ओर से विशाल चौधरी 43, विनोद राना 28, अनुराग त्यागी 21, रोहित चौधरी 14, सचिन वंसल ने 11 रनो का योगदान दिया। इटावा की ओर से अमित यादव, विजेन्द्र यादव, अकुंश नागर, विश्वदीप ने 2-2 व अकुंर मलिक ने 1 विकट प्राप्त किया।
👉इटावा टीम के शतकवीर अकुर मलिक को मैन ऑफ द सीरीज, मैन ऑफ द मैच, बैस्ट आलराण्डर, बैस्ट बल्लेबाजी का पुरूस्कार आशीष तिवारी, आशीष पाठक और सुरजीत राठौर, जयपाल सिंह यादव, ललित मोहन यादव ने व्यक्तिगत रूप से प्रदान किये। बैस्ट बॉलर का पुरूस्कार नृपेन्द्र शर्मा द्वारा दिया गया।
👉उपविजेता टीम को ट्राफी एवं 40 हजार की नकद धनराशि डा0 मनोज दीक्षित, आशीष पाठक, सुरजीत राठौर एवं संजीव मिश्रा द्वारा प्रदान की गयी।
👉मैच में सर्वाधिक छक्के मारने पर अंकुर मलिक को 15 हजार रूपये की नकद धनराशि कैप्टन रामप्रकाश राजपूत ने प्रदान की।
👉विजेता उप विजेता टीम सहित प्रतीक चिन्ह मनोज दुवे, के0 एल वर्मा व दीपक दास द्वारा प्रदान किये गये।
👉मैच में एम्पायर की भूमिका वी पी सिंह व शिशिर मेहरोत्रा ने, स्कोरर की भूमिका अजय शर्मा, आंशिक शर्मा, संदीप मिश्रा ने, कमेंट्रेटर की भूमिका मुकेश सक्सेना व आमिर रियाज उर्फ़ नूर ने निभाई।
👉इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक आगरा जितेन्द्र सिह यादव, नेशनल महाविद्यालय के प्रबंधक नकुल सक्सेना, प्राचार्य डा0 वीके सिंह, अध्यक्ष शीलेन्द्र मिश्रा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष उपमा दीक्षित, अयाज मंसूरी, के0 सी0 दुवे, रामसेवक वर्मा, अब्दुल सलाम, रामऔतार यादव, जलज सक्सेना, संजू दीक्षित, आस्तेन्द्र गुप्ता, मणिकान्त दुवे , वीरेन्द्र शर्मा, अभिसिंचन यादव, बाबा औतार सिंह, लाखन सिंह, सुरेन्द्र शंखवार, मुकेश अग्निहोत्री, पुनीत चौहान, अजय सैनी, शेैलेष सक्सेना, चित्रांग सक्सेना, जोली गुप्ता, भूपेंद्र उर्फ़ बच्चू यादव, मुकेश यादव, बबलू रायजादा, योगेश यादव, भानू यादव आदि लोग मौजूद रहे।
मोहम्मद जाकिर
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.