त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

मध्य प्रदेश में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही 108 निःशुल्क सेवा एम्बुलेंस निःशुल्क सेवा एंबुलेंस का टेंडर मध्यप्रदेश में जय अंबे इमरजेंसी एंबुलेंस सर्विसिंग कंपनी को दिया गया है और निशुल्क एंबुलेंस सुविधा संचालित की जा रही है लेकिन मध्य प्रदेश के सागर जिले में 2 जनवरी को मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर से आई 108 एम्बुलेंस जो कि फर्जी तरीके से पायलट द्वारा फर्जी आईडी लेकर मुनाफा के लिए जान का सौदा बिल बढ़ाने के लिए ड्राइवर बिना मरीज के दौड़ा रहे 108 एम्बुलेंस ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि मध्य प्रदेश में 108 एंबुलेंस कंपनी और ड्राइवर मुनाफा के लिए मरीजों की जांच के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं किमी बढ़ाने की लालच में एम्बुलेंस के पायलट द्वारा फर्जी आईडी लेकर दौड़ाई जा रही है 108 एम्बुलेंस के पायलट एवं भोपाल से लेकर सागर नरसिंहपुर के 108 के अधिकारियों की मिली भगत से मरीजों के नाम पर फर्जी आईडी लेकर एंबुलेंस कंपनी और कंपनी में बैठे अधिकारियों और ड्राइवरों द्वारा मुनाफा के लिए मरीजों की जान से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं ड्राइवर का कहना है कि यदि एंबुलेंस रोज 400 किलोमीटर से कम दौड़ाओ तो नौकरी और वेतन पर संकट हो जाएगा इसके लिए 108 एंबुलेंस पायलटों को अधिकारियों द्वारा धमकाया भी जाता है।

फर्जी कॉल पर घूम रही है एंबुलेंस
सागर के देवरी विधानसभा क्षेत्र के सिंगपुर गांव में रहने वाले हरिओम पिता लखन लाल पटैल नामक मरीज के नाम से नरसिंहपुर जिले के बड़े गुड्डू केवनी गांव जो कि नरसिंहपुर जिले में आता है उनके मोबाइल नंबर से संपर्क ऩवर 6266224620 से 108 एंबुलेंस को डायल कर के उल्टी की पीड़ा होने पर परिजनों द्वारा 108 एंबुलेंस को 2 जनवरी को करीब 10:02 बजे कॉल किया इस गांव से अस्पताल तक महज आधा घंटे मैं पहुंचा जा सकता है पर एंबुलेंस नरसिंहपुर जिले से चलकर सागर की देवरी के सिंगपुर गांव में पहुंची जिसकी रीडिंग 419763 चुकी फर्जी कॉल पर यह 108 एम्बुलेंस मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के सुआतला से पायलट द्वारा 108 एंबुलेंस सीजी एन एस 2476 केस आईडी नंबर.8724 समय 10.बजकर 2.मिनिट पर केस आईडी लेकर पायलट द्वारा नरसिंहपुर जिले सागर जिले की सीमा में 108 एम्बुलेंस निकली क्योंकि फर्जी कॉल पर घूम रही थी।
एम्बुलेंस 10:0 2 बजे निकली और 11.33 पर देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची अब आप सोच रहे होंगे कि यह माजरा क्या है तो हम आपको बता दें की नरसिंहपुर जिले में संचालित हो रही 108 एंबुलेंस सुविधा का लाभ लेने के लिए बड़े गुड्डू नामक व्यक्ति द्वारा अपने परिजन कोमल सिंह जोकि नरसिंहपुर जिले के कैवनी गांव के रहने वाले व्यक्ति को उल्टी दस्त होने पर 108 एंबुलेंस सुविधा को कॉल किया गया था मगर समय पर 108 एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध नहीं होने पर वह अपने निजी वाहन से नरसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे तो वही जब हमारे संवाददाता द्वारा बड़े गुड्डू से फोन पर संपर्क किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि 108 एम्बुलेंस समय पर नहीं आने के कारण हम अपने निजी वाहन से इलाज कराने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.