झाँसी में आज बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देष्य से मेगा जॉब फेयर सेवायोजन कार्यालय एवं बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झाँसी द्वारा सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया गया है। यह प्लेसमेंट कैम्प बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया। इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र की स्किल्ड इंडिया सोसाइटी , मैनेजमेंट जैसी अन्य प्रकार की कंपनियों ने हिस्सा लिया। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10, 12वीं से स्नातक उत्तीर्ण, (बी.एड., एम.एस.सी., एम.कॉम, बॉयोलॉजी विषयों में) अथवा कम्प्यूटर कार्य में दक्ष आवेदकों की भर्ती प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से की गई। ऐसे आवेदक जो उपरोक्त निर्धारित योग्यता रखते हैं, अपने समस्त शैक्षणिक, तकनीकी अनुभव प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ प्लेसमेंट कैम्प की साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हुए और काफी संख्या में नियुक्ति की गई। जब कंपिनियो से बातचीत की तो बताया गया कि हम बेरोजगारों को रोजगार देकर बेरोजगारी को खत्म करना चाहते हैं। वहीं दूर दूर से आये हुए बेरोजगारों से पूछा गया तो बताया कि हम बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, सेवा योजना कार्यालय और सभी 35 कंपिनियो का धन्यवाद करना चाहते है कि उन्होंने हमें ये अवसर दिया, जिससे कि हमारा जीवन अच्छे से चल सके। इन कंपनियों में से एक कंम्पनी स्किल्ड इंडिया सोसाइटी द्वारा बुन्देलखंड यूनिवर्सिटी में आयोजित मेगा जॉब फेयर में जॉब दुनिया के साथ सहभागिता की।
आज 09 / 12 / 2017 को स्किल्ड इंडिया सोसाइटी द्वारा बुन्देलखंड यूनिवर्सिटी में आयोजित मेगा जॉब फेयर में जॉब दुनिया के साथ सहभागिता की। बुन्देलखंड यूनिवर्सिटी झाँसी में मेगा जॉब फेयर का आयोजन हुआ।इस जॉब फेयर में हजारों प्रतिभागियों ने भाग लिया।स्किल्ड इंडिया सोसायटी के प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना के छात्र / छात्राओं ने भी इस मेगा जॉब फेयर में भाग लिया। स्किल्ड इंडिया से 307 छात्र / छात्राओं ने इंटरव्यू में अपनी किस्मत अजमाई और अपने हुनर के बल पर सेलेक्शन पाया।
जॉब दुनिया पोर्टल जो स्किल्ड इंडिया के सौजन्य से इस मेगा जॉब फेयर में गुडगांव के लिए इंटरव्यू लेने आये थे उन्होंने 259 प्रतिभागियों का चयन किया।| सभी चयनित छात्र / छात्राओं के चेहरे पर ख़ुशी दिखाई दी।
इस अवसर पर स्किल्ड इंडिया सोसायटी के डायरेक्टर नीरज सिंह , धीरज पाल , प्रतीक खरे , नवनीत सिंह , हिमांशु शर्मा , संजय गुप्ता, रविन्द्र कुशवाहा , सोनिया शर्मा , पूजा नरवारे , रेशु अग्रवाल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।