जयपुर जिला वेटलिफ्टिंग संघ द्वारा रविवार 10 दिसंबर को चौगान स्टेडियम में होगा सीनियर वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता | New India Times

Edited by Abrar Ahmed Khan; जयपुर (राजस्थान), NIT; ​जयपुर जिला वेटलिफ्टिंग संघ द्वारा रविवार 10 दिसंबर को चौगान स्टेडियम में होगा सीनियर वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता | New India Timesजयपुर जिला वेटलिफ्टिंग संघ द्वारा 10 दिसम्बर को चौगान स्टेडियम स्थित वेटलिफ्टिंग हॉल में जिला सीनियर वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 

संघ के सचिव प्रमोद  कुमार खण्डेलवाल के अनुसार प्रतियोगिता में वजन प्रातः 8 से 9 बजे होगा, जिसमें पुरुष एवं महिला के आठ भार वर्गों में प्रतिस्पर्धा होगी। उसके बाद 10 बजे विभिन्न भार वर्गों में मुकाबले प्रारम्भ हो जाएंगे। उतरने वाले खिलाडियों से प्राप्त संबंधित क्लब की प्रविष्टियां स्टेडियम में एन.आई.एस. वेटलिफ्टिंग कोच श्री मदनलाल शर्मा द्वारा भी प्राप्त की गई है। स्थानीय कोच श्री मदनलाल शर्मा डाक विभाग से रिटायर्ड वेटलिफ्टिंग कोच हैं और इनके कार्यकाल में पूर्व में भी राजस्थान डाक परिमण्डल के खिलाडियों ने सेकड़ों मेडल प्राप्त किये हैं। वर्तमान में चौगान स्टेडियम में खिलाडी हित में नियमित रूप से सुबह और शाम को निःशुल्क कोचिंग दे रहे हैं।         

नेशनल क्लास वन रेफरी का रहेगा निर्णायक मंडल

जयपुर जिला वेटलिफ्टिंग संघ द्वारा रविवार को चौगान स्टेडियम में होने वाली सीनियर वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में नेशनल रेफरियों को निर्णायक पैनल में शामिल किया है। संघ के अध्यक्ष श्री रवि शर्मा ने बताया कि नेशनल कैटेगरी क्लास वन रेफरियों श्री रतनलाल शर्मा, श्री गणेश कटारिया, श्री गोपाललाल शर्मा और श्री राजमहावीर सिंह को प्रतियोगिता में लगाया है। इन सभी को रेफरीशिप का वर्षो का अनुभव है जिसका फायदा अब जिला प्रतियोगिता में भी लिया जायेगा। जयपुर जिला क्रीड़ा परिषद के खेल अधिकारी श्री महेश सैनी ने प्रतियोगिता के ऑब्जर्वर के रूप में वेटलिफ्टिंग प्रशिक्षिका श्रीमती रजनी उपाध्याय को नियुक्त किया है। इस प्रकार खिलाडी उच्च स्तरीय प्रदर्शन कर पाएंगे

आनंद राष्ट्रीय व्यायामशाला है आर्गेनाइजर

ए.आर.वी. व्यायामशाला इस प्रतियोगिता की आयोजक है जिसके लिए श्री त्रिलोकीनाथ शर्मा और अमित शर्मा द्वारा पूर्ण सहयोग दिया गया है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading