संदीप तिवारी, ब्यूरो चीफ, पन्ना (मप्र), NIT:
नगर के खेल जगत में एक नई पहल डायमंड स्पोर्ट्स अकैडमी अमानगंज के द्वारा की गई है। अकादमी के पिछले 6 माह के प्रयासों से नगर में एक नई तरह की क्रिकेट प्रतियोगिता डायमंड इंटर स्कूल चैंपियनशिप 2024- 25 आयोजित की जा रही है जिसमें नगर के सभी विद्यालय भाग ले रहे हैं। डायमंड स्पोर्ट्स अकेडमी के संचालक यश तिवारी एवं पूर्व खिलाड़ी तथा अकेडमी प्रमोटर शैलेंद्र तिवारी ने बताया की हमारी इस प्रतियोगिता में नगर में पहली बार यह आयोजन किया जा रहा है जिसमें बालिका वर्ग के मैच भी होंगे। जूनियर वर्ग में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चे भाग लेंगे जबकि सीनियर वर्ग में कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों ने भाग लिया है जिसका आगाज 31 दिसंबर से होकर समापन 4 जनवरी 2025 को होना है। आज के बालिका वर्ग के मैच में बालिकाओं में बहुत ही उत्साह देखा गया। बड़े उत्साह से बच्चियों ने मैच खेला और अच्छा प्रदर्शन किया।
डायमंड अकेडमी द्वारा बालक बालिकाओं के लिए एक बेहतर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों के हुनर को मिधासन नदी स्टेडियम में देखा गया। इस आयोजित कार्यक्रम में आज के मुख्य अतिथि के रूप में श्री चंपत राय तिवारी, डाॅ प्रशांत चतुर्वेदी, राजू चौबे, नगर अध्य्क्ष श्री मति सारिका खटीक, प्रिंसिपल भैय्यन दुबे, रामलाल लखेरा रहे। नगर अमानगंज में पहली बार में मिधासन स्टेडियम में छात्राओं के मैच का आयोजन हुआ। इन होनहार बेटियों ने नए वर्ष की दस्तक पर मिधासन खेल मैदान में खेले क्रिकेट मैच से दर्शकों का मनमोहन दिया, तालियों की गड़गड़ाहट के बीच लगते चौके छक्के मानो कह रहे थे हम भारत की बेटियां हैं और हम समर्थ हैं देश की दशा और दिशा बदलने में। कन्या शाला और सरस्वती शिशु मंदिर की छात्र-छात्राओं द्वारा क्रिकेट मैच खेला गया। हमारे मैदानी संवाददाता को इन हुनर मंद बेटियों के कोच यश तिवारी से बात की यश तिवारी ने बताया कि कठिन परिश्रम नियमों की परिपक्वता और कसौटी पर इन बेटियों को तराशा गया है इस प्रकार के आयोजन से निश्चित रूप से एक अच्छा संदेश समाज तक पहुंचता है वहीं जूनियर बालक मैच राउंड में दो टीम मिधासन नदी प्लेग्राउंड पर उतरी जिसमें सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन वही डायमंड सुपरस्टार टीम के एक होनहार 11 साल के प्रतिभावान बालक द्वारा जिसका नाम अभी गुप्ता था उसने अपनी टीम को लगातार तीन विकेट दिला करके प्रतिस्पर्धित टीम को हरा दिया और धमाल मचा करके अपनी टीम को जीत दिलाई इस धमाल को देखकर के मंच आसीन अतिथियों के सहित समूचे प्लेग्राउंड कि बाह बाह लूट ली बच्चे ने इस जीत का श्रेय अपने कोच श्री शैलेंद्र तिवारी को दिया बच्चे ने कहा कि हमारे सर का कहना है कि कभी भी खेल में अपना प्रेशर कन्ट्रोल रखे हावी मत होने दे हमने खेला और इसी से हमने जीत प्राप्त की वही सहेली ब्यूटी पार्लर की संचालिका श्रीमती शक्तिप्रिया तिवारी द्वारा 5100 नगद राशि बच्चों को खेल उत्साहित वर्धन के रूप में प्रदान की गई साथ ही नगर के कई लोगों के द्वारा बच्चों को पुरस्कार रूप में धनराशि प्रदान की गई डायमंड स्पोर्ट्स अकादमी के प्रमुख संचालक ने बताया कि हमारे एकेडमी के पूर्व खिलाड़ी अज्जू जैन, शैलेन्द्र तिवारी, संजय तिवारी, संजय चतुर्वेदी, देवेंद्र सिंह, झरकुंआ सिंह, बृजेंद्र सिंह झरकुंआ, धर्मेंद्र सिंह, पीयूष सिंह, जुगल तिवारी, सुशील तिवारी, लकी राजा, सज्जू खान ने ग्राम के बच्चों की खेल प्रतिभा को तराश करके हीरा बनाना चाहते हैं जिसमें आप सभी से सहयोग की अपील रहेगी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.