मोहम्मद सिराज, ब्यूरो चीफ, पांढुर्णा (मप्र), NIT:
भारत मुक्ति मोर्चा ने चुनाव आयोग ओ बी सी की जातिगत आधारित जनगणना न कर ओ बी सी के अधिकारों से वंचित रख कर उनका शोषण किया जा रहा है। एवं गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉ बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान किया गया एवं केंद्र सरकार की षड्यंत्रकारी निति अपना कर बेलेट पेपर पर चुनाव ना कराना, एवं ओ बी सी की जातिगत जनगणना न कराकर देश की जनता के साथ संवैधानिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है इस हेतु जनहित में 31 दिसंबर को भारत बंद किया गया। इस आंदोलन के माध्यम से भारत के माननीय प्रधानमंत्री, चुनाव आयोग को ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन देने वालों में पांढुर्णा जिला मुक्ति मोर्चा के एड पद्माकर, राहुल वाहने, अलताफ पटेल, एड आसिफ कुरैशी,अनिल साहरे, महेंद्र वाहने, मनीष पंचभाई, कन्हैया दूपारे, कृष्णा बरडे, राजू बागड़े, शामराव बनसोड, आदि मौजूद थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.