इम्तियाज़ चिश्ती, ब्यूरो चीफ, दमोह (मप्र), NIT:
नए वर्ष का आगाज़ पर्यटक स्थल पर पिकनिक मनाकर या फिर पार्टी करके लोग सेलिब्रेट करते है लेकिन दमोह की एक संस्था ऐसी है जो नए वर्ष का स्वागत अलग अंदाज में करते हैं। (दरिद्रनारायण भोज नाम की संस्था) नये साल का जश्न दमोह नगर के चोक चौराहों पर भूमने फिरने वाले निराश्रितों यतीमों और विधवा महिलाओं सहित क्षेत्र भर के गरीब कमजोर वर्ग के लोगों के बीच मनाते हैं और खुशियां बातकर कुछ इस अंदाज़ में साल के पहले दिन की शुरुआत करते हैं।
जो गरीबों के मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का कार्य करती हैं। जिन्हें इस हाड़ कपाऊ ठण्ड से राहत दिलाने पहले तो गर्म भोजन परोसा जाता है बाद में सभी जरुरतमंदों के लिए गर्म कपड़े और गर्म कंबलों को वितरित किया जाता है यह सिलसिला बीते 25 वर्षों से लगातार चला आ रहा है जिसमें संस्था के अजय नामदेव और अरुण टण्डन जन सहयोग से इस परंपरा को क़ायम किये हुए।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.