शरीफ अहमद खान, ब्यूरो चीफ, सोनभद्र (यूपी), NIT:

उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति, लखनऊ के द्वारा अपने पत्र संख्या-जी-11/538/एस.एच.सी./2024, दिनांक-21.12.2024 द्वारा हज कमेटी ऑफ इण्डिया के सर्कुलर-20 दिनांक-20.12.2024 के क्रम में हज यात्रियों को सुविधार्थं सउदी अरब में राज्य हज इंस्पेस्टर जो पूर्व वर्षो में खॉदिमुल दुज्जाज के नाम से जाना जाता था के ऑनलाइन आवेदन के सम्बन्ध में विज्ञप्ति प्रकाशित की गयी हैं, जिसमें आवेदन हेतु आवश्यक अर्हताएॅ/निर्देश निम्नवत् है-

- आवेदन हज कमेटी ऑफ इण्डिया की वेबसाइड ीजजचेरूध्ध्ींरबवउउपजजममण्हवअण्पद पर किया जायेगा व निर्धारित प्रपत्र अपलोड किया किये जायेगें।
- आवेदन ऑनलाइन की अन्तिम तिथि 04 जनवरी 2025 है।
- महिलाये भी आवेदन कर सकती है। आवेदन के पासर्पोट की बैधता 15 जनवरी 2026 तक होना आवश्यक है।
- पुरूष/महिला आवेदन की आयु 04.01.2025 को 50 वर्ष से कम हो तथा स्नातक डिग्री आवश्यक है।
- आवेदक का शारीरिक रूप से स्वास्थ्य होना अनिवार्य हैं तथा इन्टरनेट एवं स्मार्टफोन में अभ्यस्त होना आवश्यक है।
- ऑनलाइन आवेदन हेतु अन्य अर्हतांए/निर्देश ऑनलाइन उपलब्ध है जिसका अनुपालन करते हुए अच्छुक आवेदक आवेदन कर सकते है। अर्ह आवेदकों का चयन कम्प्यूटर बेस्ट परीक्षा उपरान्त साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। भवदीय,
(सुधांशु शेखर शर्मा) जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, सोनभद्र।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.