शारिफ अंसारी, मुंबई, NIT; न्यायालय व मनपा आयुक्त के आदेश का पालन करने वाले मनपा प्रभाग अधिकारी व कर वसूली में टाल-मटोल करने वाले निष्क्रिय 14 क्लर्क को मनपा आयुक्त डॉ. योगेश म्हसे ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है | मनपा आयुक्त द्वारा की गई इस कार्रवाई से जहाँ मनपा अधिकारियों व कर्मचारियों में हडकंप मचा हुआ है, वहीं भिवंडी के नागरिकों ने कामचोर कर्मचारियों के विरुद्ध की गयी इस बड़ी व साहसी कार्रवाई के लिए मनपा आयुक्त का स्वागत किया है।मनपा सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कोर्ट के आदेश के बाद मनपा आयुक्त डॉ. योगेश म्हसे ने सम्बंधित प्रभाग अधिकारियों को आदेश देकर उनके प्रभाग में बनी अवैध इमारतों को तथा गैरकानूनी निर्माण कार्य को तोड़ने व हटाने का आदेश दिया था। सूत्रों के अनुसार प्रभाग समिति क्रमांक 5 के प्रभाग अधिकारी सुदाम जाधव ने आयुक्त के आदेश पर ध्यान न देते हुए अपने कार्य क्षेत्र स्थित मनडई, वंजारपट्टी नाका, नजराना कंपाउंड परिसर में बनी गैरकानूनी इमारतों पर कार्रवाई करने के बजाय उन पर अवैध इमारत तथा निर्माण कार्य को संरक्षण देने का आरोप लगा है। अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक में मनपा आयुक्त ने काम में इस तरह की घोर लापरवाही के चलते प्रभाग अधिकारी सुदाम जाधव को निलंबित करने का आदेश जारी किया। इसी प्रकार मनपा में सफाई कर्मचारी व वाहन चालक के पद पर भर्ती हुए कई कर्मचारी अपने नियुक्त पद पर ड्यूटी न करते हुए राजनीतिक संरक्षण व अधिकारियों के दबाव में क्लर्क की ड्यूटी कर रहे हैं। इनमें से अधिक कर्मचारी कर वसूली विभाग में कार्य करते हुए कर वसूली के लक्ष्य को काम में जानबूझ कर लापरवाही करते पाए जाने के साथ भू-भाग व झोपड़पट्टी विभाग क्लर्कों ने महाराष्ट्र नागरी सेवा शिस्त व अपील नियम 1979 के नियम 3 का उल्लंघन करते हुए पाए गये | इस नियम के अंतर्गत कामचोरी में पाए जाने के कारण मनपा आयुक्त ने नगरपालिका नियम 56 के तहत जीतेस जाधव, अजय परमार, नारायण सुतार, मोबीन शेख, अख्तर दर्जी, अकील मोमिन, अजय गायकवाड, रतन गोसावी, गंगाराम पवार, बी.आर. भाणावन, भीमराव पाटेकर, देवराम गायकवाड, अनंता गारे व राजेंद्र घाडगे सहित कुल 14 क्लर्क को शाम के समय निलंबित कर दिया है। इस निलंबन की कार्रवाई से भिवंडी के नागरिकों ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा कि भिवंडी मनपा में बढ़ते भ्रष्टाचार, अधिकारियों व कर्मचारियों की दादागिरी व कामचोरी पर लगाम लगेगी। इसीलिए भिवंडी की जनता बार बार कई वर्षों से भिवंडी में आयुक्त पद पर आईएएस अधिकारी की नियुक्ति की मांग शासन से करती आ रही थी। अब जब भिवंडी मनपा आयुक्त के पद पर आईएएस अधिकारी की नियुक्ति की गयी तब उसका धीरे धीरे अच्छा परिणाम भी सामने आने लगा है परिणामस्वरूप स्वच्छ व सुंदर तथा ग्रीन भिवंडी का सपना साकार होगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.