मोहम्मद सिराज, ब्यूरो चीफ, पांढुर्णा (मप्र), NIT:
सावरगांव भवानी माता मंदिर कमेटी अध्यक्ष द्वारा तहसीलदार महोदय के आदेश पर मंदिर की दान पेटी का ताला खोल कर कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप जूननकर एवं सचिव सुनील कोरडे, संजय जवने, जीवन ख़ुरसंगे प्रभाकर रेवतकर, नागेश्वर रेवतकर ने राजस्व निरीक्षक नंदकिशोर उईके पटवारी प्रमोद आमने, पटवारी दीपक जोशी, संजय मसराम, राजेन्द्र आहके, माधव भक्ते, रितु उईके, विनायक वाहने, प्रियंका भदौरिया, एवं अन्य कमेटी के सदस्यों समक्ष दान पेटी की राशि 220840 निकली जिसे मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप जूननकर एवं सचिव सुनील कोरडे एवं सदस्यों को उक्त राशी सौंपी गई। मंदिर कमेटी का जीर्णोद्धार का कार्य कमेटी द्वारा किया जाना है जिसमें सभी दानदाताओं से अपील की गई कि अपना योगदान प्रदान करने की अपील कमेटी द्वारा की गई। जिससे मंदिर का अधूरा कार्य पूर्ण हो सके।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.