रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
झाबुआ जिले के थांदला की सेंट फ्लोर स्कूल में रजत जयंती उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सेंट फ्लोर स्कूल के संस्थापक कलमेंसी तिर्की ओर मार्टिन तिर्की ने जानकारी देते हुए बताया के यह स्कूल सन 1999 में एक भाड़े के मकान में सेंट फ्लोर फाउंडेशन स्कूल के नाम से संचालित किया जाता था। जिसमें स्कूल संस्थापक शिक्षिका ही कार्य करती थीं कलमेंसी तिर्की ने इस स्कूल को धीरे धीरे स्थानीय लोगों एवं छात्रों के माता-पिता एवं उनके परिवार के लोगों ने अटूट स्नेह देकर उन्हें और अधिक उत्साह बढ़ाया और स्कूल में अच्छे कार्य करने के लिए हौसला अफजाई की जिससे आज यह सेंट फ्लोर सिनीयर सेकेंडरी स्कूल है। उन्होंने बताया कि विगत 25 वर्षों से लगातार इस संस्था ने काफी प्रगति की है।
इस संस्था एवं स्कूल में पढ़ाई किये हुए बच्चे 35 से अधिक तो डॉक्टर एवं इंजीनियर के साथ कई महत्वपूर्ण पदों पर विराजमान हैं।
सन, 2004 में प्रथम जिला स्तरीय पांचवीं की परिक्षा छात्रों द्वारा दी गई थी जिसमें 100 प्रतिशत परिणाम रहा था।
रजत जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थांदला के लोकप्रिय विधायक वीरसिंह भूरिया ने भी शाला के द्वारा किए गए उत्कर्ष कार्य की प्रशंसा की। इस अवसर पर कैथोलिक डायसिस झाबुआ के बिशप पीटर खराड़ी, विशेष अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सौनल जसवंत भाबर ने भी अपने उद्बोधन में विद्यालय में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। प्राचार्य जस्टिन टोप्पो ने अतिथियों का स्वागत किया एवं सभी का आभार माना। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक आकर्षक प्रस्तुतियां दीं तो दर्शकों ने खूब सराहा।
क्रिसमस पर्व की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं अतिथियों ने दी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.