भोपाल वक्फ माफिया पर नकेल: <br>नकली बोर्ड का हुआ पर्दाफाश, 10 साल बाद हुई कार्यवाही | New India Times

जमशेद आलम, इंदौर/भोपाल (मप्र), NIT:

भोपाल वक्फ माफिया पर नकेल: <br>नकली बोर्ड का हुआ पर्दाफाश, 10 साल बाद हुई कार्यवाही | New India Times

नकली आखिर नकली होता है, और उस पर कानून की नकेल आज नहीं तो कल डालना तय है। प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने वक्फ संपत्तियों और उनकी सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जांच की आंच में एक ऐसी सच्चाई सामने आई है जो चौंकाने वाली है वक्फ बोर्ड के समानांतर एक नकली बोर्ड चल रहा था। इस नकली बोर्ड के पास अपनी सरकार, अपने फरमान, अपनी सील, और अपनी मोहर थी। यह बोर्ड वक्फ संपत्तियों का दो से चार और चार से आठ करते हुए धड़ल्ले से गड़बड़ियां कर रहा था।

भोपाल वक्फ माफिया पर नकेल: <br>नकली बोर्ड का हुआ पर्दाफाश, 10 साल बाद हुई कार्यवाही | New India Times
सनववर पटेल अध्यक्ष मध्य प्रदेश वकफ बोर्ड

फूटा पाप का घड़ा, तो हुआ खुलासा

10 साल पुरानी शिकायत पर आखिरकार कार्रवाई हुई। शिकायतकर्ता उस्मान की शिकायत पर 22 दिसंबर 2024 को कानून के हाथों ने हरकत की। फर्जी दस्तावेज और नकली वक्फ बोर्ड चलाने वाले नासिर खान उर्फ़ नस्सू को इंदौर के छावनी क्षेत्र स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया। छापेमारी में नकली वक्फ बोर्ड के जाली दस्तावेज और फर्जी मोहरें बरामद हुईं।कानून ने किया 10 साल बाद काम

10 साल की लंबी देरी ने वक्फ माफिया को अपनी जड़ें गहरी करने का समय दिया। इन 10 सालों में नकली वक्फ बोर्ड ने असली वक्फ बोर्ड को कितना नुकसान पहुंचाया होगा, इसका अंदाजा जाली दस्तावेजों और नकली रिकॉर्ड्स के विशाल संग्रह से लगाया जा सकता है। नये वक्फ बोर्ड की कमान डॉ सनावर पटेल के हाथ में आते ही जहां एक तरफ वक्फ माफिया पर शिकंजा कसना शुरू हुआ है वहीं, पॉजिटिव वर्क की ओर बोर्ड निरंतर अग्रसर हो रहा है।

भोपाल वक्फ माफिया पर नकेल: <br>नकली बोर्ड का हुआ पर्दाफाश, 10 साल बाद हुई कार्यवाही | New India Times

कानून ने किया 10 साल बाद काम

10 साल की लंबी देरी ने वक्फ माफिया को अपनी जड़ें गहरी करने का समय दिया। इन 10 सालों में नकली वक्फ बोर्ड ने असली वक्फ बोर्ड को कितना नुकसान पहुंचाया होगा, इसका अंदाजा जाली दस्तावेजों और नकली रिकॉर्ड्स के विशाल संग्रह से लगाया जा सकता है। नये वक्फ बोर्ड की कमान डॉ सनावर पटेल के हाथ में आते ही जहां एक तरफ वक्फ माफिया पर शिकंजा कसना शुरू हुआ है वहीं, पॉजिटिव वर्क की ओर बोर्ड निरंतर अग्रसर हो रहा है।

भोपाल वक्फ माफिया पर नकेल: <br>नकली बोर्ड का हुआ पर्दाफाश, 10 साल बाद हुई कार्यवाही | New India Times

वक्फ संपत्तियों की हिफाजत जरूरी

वक्फ संपत्तियां सिर्फ वक्फ बोर्ड की जिम्मेदारी नहीं हैं। हर अल्लाह के बंदे का फर्ज है कि इन संपत्तियों की सुरक्षा के प्रति जागरूक रहें। वक्फ संपत्तियों को अल्लाह के नाम पर समर्पित किया गया है, और इन पर किसी भी गड़बड़ी की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाई जानी चाहिए। यही जागरूकता और सतर्कता वक्फ संपत्तियों की हिफाजत सुनिश्चित कर सकती है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading