इम्तियाज़ चिश्ती, ब्यूरो चीफ, दमोह (मप्र), NIT:
दमोह जिले के हटा थाना क्षेत्र के रौसरा गांव में देर रात हर्ष फायर करते समय नृत्यांगना के पैर में गोली लगने का सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है। जिससे इलाके में सनसनी भरे हालात हैं। जानकारी के मुताबिक धन सींग लोधी के नाती सूरज की जन्मदिन पार्टी का कार्यक्रम चल रहा था जिसमें जबलपुर से नृत्यांगना आई हुई थी। देर रात नृत्यांगनाओं के साथ कुछ युवा नृत्य कर रहे थे। सब मौज मस्ती में झूम रहे थे। इसी बीच कार्यक्रम में कुछ युवक पहुंचे तभी उन्होंने हर्ष फायर करने के लिए बंदूक लोड कर हवाई फायर की इसी दौरान बन्दूक नीचे होने से एक गोली नृत्यांगना शिवानी पटेल के पैर के पंजे में जा लगी जिससे वह गिर पड़ी और गंभीर घायल हो गई। जिसे आनन-फानन में निजी वाहन से सिविल अस्पताल हटा लाया गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। जहा उसकी हालत बिगड़ने पर जबलपुर रेफर कर दिया है। वही घायल के साथ नृत्य कर रही रोशनी ने बताया कि हम लोग नृत्य कर रहे थे अचानक गोली चली और मेरी साथी के पैर में जा लगी है। पुलिस ने रोसरा में पार्टी के आयोजक धन सिह के घर जाकर जांच की और जानकारी जमा की।
इस बीच इस घटना से जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आए है जिनमे नृत्यांगना डांस कर रही है और उनके सामने फायरिंग हो रही है। बंदूक से की जा रही फायरिंग करने वाला शख्स बबलू राय के नाम से चिन्हित हुआ है। बबलू विश्व हिंदू परिषद का नेता है और हटा का प्रखंड अध्यक्ष है। जिस घर में ये पार्टी थी उंस परिवार के मुताबिक पार्टी में बबलू राय अपने साथियों के साथ आये थे डांस का मज़ा ले रहे थे और बंदूक से दनादन फायरिंग कर रहे थे उसी दौरान डांसर को गोली लग गई और भगदड़ मच गई। धन सिह के मुताबिक फिर वही लोग मतलब बबलू राय उंस डांसर की लेकर हटा सिविल अस्पताल ले गए। इसी परिवार के दुसरे सदस्य रामस्वरूप लोधी के मूताबिक डांसर को लगने वाली गोली बबलू राय ने चलाई थी, इतना ही नही घटना के बाद बबलू ने लोगो को धमकाया भी था। इस नए खुलासे और वीडियो सामने आने के बाद संनसनी फेल गई है। मामला एक हिंदुवादी नेता से जुड़ गया है लिहाजा अब पुलिस फूंक फूंक कर कदम रख रही है। हटा थानां इंचार्ज धर्मेन्द्र उपाध्याय के मुताबिक गोली लगने से घायल हुई डांसर जबलपुर में इलाजरत है और उसके बयानों के लिए एक टीम वहां भेजी गई है वही कार्यक्रम आयोजको के बयान भी रिकार्ड किये जा रहे हैं और साथ ही वो वीडियो भी जब्त किए गए हैं जिनमे डांस और फायरिंग करते लोग दिख रहे हैं। हिन्दू नेता के सवाल पर उपाध्याय का कहना है कि जांच में जो भी नाम आएगे उन्हें बक्शा नहीं जाएगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.