मथुरा की सौभरी वैष्णवी ने दिल्ली में आयोजित जूनियर नेशनल कराटे चौंपियनशिप में जीता स्वर्ण | New India Times

अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:

मथुरा की सौभरी वैष्णवी ने दिल्ली में आयोजित जूनियर नेशनल कराटे चौंपियनशिप में जीता स्वर्ण | New India Times

मथुरा जनपद की तहसील छाता के गांव भरनाकलां निवासी सौभरी वैष्ण्वी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय सब जूनियर नेशनल कराटे चौंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीतकर मथुरा जनपद का नाम रोशन किया। छाता तहसील के गांव भरनाकलां निवासी तेजराम शर्मा ने बताया कि मेरी बेटी सौभरी वैष्णवी शर्मा  सेक्टर-21ए नोएडा स्टेडियम के कराटे हॉल में खेल की बारीकियां सीख रही हैं। 14-15 दिसम्बर 2024 को दिल्ली के तालकरोटा स्टेडियम में आयोजित सब जूनियर नेशनल कराटे चौंपियनशिप में बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया है। इनमें से एक खिलाड़ी सौभरी वैष्णवी शर्मा सेक्टर 21ए नोएडा स्टेडियम में कराटे अकादमी संचालक व गौतमबुद्ध नगर कराटे वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव कमल थापा के निर्देशन में कराटे में ज्ञान हासिल कर रही है।

सौभरी वैष्ण्वी शर्मा के चाचा हरीओम शर्मा ने बधाई देते हुए कहा कि मेरी भतीजी अभी कक्षा 8 की छात्रा है जिसमें उसने 35 किलो ग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर मथुरा जिले व गांव भरनाकलां का नाम रोशन किया है। सौभरी केंद्रीय विद्यालय सेक्टर-24 की छात्रा हैं। आगे चलकर वह और तरक्की करे ऐसी मेरी हार्दिक शुभकामनायें हैं। गांव भरनाकलां में सौभरी वैष्णवी शर्मा की जीत से खुशी का महौल है दादा जी डोरीलाल शर्मा नारायण शर्मा बलराम शर्मा राजेश शर्मा धनश्याम शर्मा सतीश शर्मा आदि ने हर्ष प्रकट करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading