आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर के द्वारा निरंतर आयोजित किया जा रहा है स्वास्थ्य शिविर | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर के द्वारा निरंतर आयोजित किया जा रहा है स्वास्थ्य शिविर | New India Times

ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा दिन प्रतिदिन चलने वाले शिविरों में शहर के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को ध्यान में रखते हुए बुरहानपुर वासियों के लिए व्यवस्थित तरीके से शिविरों का आयोजन करता आ रहा हैं। इसी सिलसिले में ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल की विशेषज्ञ टीम द्वारा बुरहानपुर शहर के स्वास्थ्य क्षेत्र में अग्रणीय योगदान के लिए इस तरह के बहुत सारे शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है जिनमें मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ऑल इज़ वेल बुरहानपुर के द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन वि केयर पॉलीक्लिनिक जयस्तंभ और फलक मेडिकल आजाद नगर के साथ मांगलिक भवन, नर्मदानगर खंडवा में शिविर का आयोजन किया गया। तीनों शिविरों में 366 से अधिक मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया।

आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर के द्वारा निरंतर आयोजित किया जा रहा है स्वास्थ्य शिविर | New India Times

शिविर में महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. हर्षिता पुरवार एवं जनरल सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. गौरव सिंह परदेसी के साथ शिविर में मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत खैरनार, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. रवनीक बनसोड, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिका शर्मा एवं डॉ. धवल पाटिल के द्वारा उचित परामर्श दिया गया। शिविर में ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल के महिला रोग विशेषज्ञ के साथ जनरल सर्जरी विशेषज्ञों के द्वारा इस मौसम में होने वाली स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का परामर्श किया गया। सभी मरीजों को मौसमी विकारों से बचने एवं सुरक्षित रखने की सलाह भी दी गई। ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल के संचालक श्री कबीर चौकसे के दिशा निर्देशन में एवं वि केयर पॉलीक्लिनिक के संचालक शहबाज खान के साथ-साथ फलक मेडिकल के संचालक श्री रशीद फलक और जनपद सदस्य सुश्री रूपाली पारोचे  के सहयोग से शिविर का सफल आयोजन किया गया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading