मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:
जनपद में 16 केंद्रों पर राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा०) परीक्षा-2024 परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। प्रथम पाली में कुल पंजीकृत अभ्यर्थी 6816 में से परीक्षा में 2660 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए, जबकि 4156 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे तथा द्वितीय पाली में कुल पंजीकृत अभ्यर्थी 6816 में से परीक्षा में 2642 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए जबकि 4174 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने परीक्षा को सूचितापूर्ण सकुशल संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा के दृष्टिगत द्वितीय पाली में पुलिस अधीक्षक राजेश के साथ एसएस कॉलेज एवं इस्लामियां इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने परीक्षा कक्षों, सहित सीसीटीवी कैमरों आदि को देखा। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.