25 दिसंबर को सम्पूर्ण भारत में भीम सैनिक फूंकेंगे मनुस्मृति और अमित शाह का पुतला: सतपाल तंवर | New India Times

साबिर खान, गुरुग्राम/नई दिल्ली, NIT:

25 दिसंबर को सम्पूर्ण भारत में भीम सैनिक फूंकेंगे मनुस्मृति और अमित शाह का पुतला: सतपाल तंवर | New India Times

गृहमंत्री अमित शाह के बयान के बाद देशभर में हंगामा मचा हुआ है। एक ओर जहां कांग्रेस व अन्य पार्टियां इसको मुद्दा बनाए हुए हैं वहीं अब आने वाली 25 दिसंबर को भीम सेना भी सड़कों पर उतरने जा रही है। भीम सेना प्रमुख नवाब सतपाल तंवर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके जानकारी दी है कि इस दिन देशभर में भीम सेना के 28 लाख से ज्यादा भीम सैनिक नीले गमछों के साथ सड़कों पर उतरकर शांतप्रिय तरीके से प्रदर्शन करेंगे। तंवर ने बताया है कि बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी के अपमान की प्रतिक्रिया स्वरूप विरोध में गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया जाएगा साथ ही बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर के 97 वर्ष पुराने इतिहास को दोहराते हुए मनुस्मृति का दहन किया जाएगा।

भीम सेना के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष नवाब सतपाल तंवर ने प्रेस रिलीज जारी करके कहा है कि सम्पूर्ण भारत में भीम सेना के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता भीम सैनिक नीले गमछों के साथ बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर की फोटो हाथ में लेकर सड़कों पर उतरेंगे। इस दौरान देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने और भरी संसद में उनका अपमान करने का तीखा विरोध किया जाएगा।

आने वाली 25 दिसंबर को प्रत्येक प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर संवैधानिक मौलिक अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किए जाने का सूचना जारी की गई है। भीमसेना चीफ सतपाल तंवर ने बताया कि विरोध प्रदर्शन के दौरान कुटिल प्रतीकात्मक किताब मनुस्मृति का भी दहन किया जाएगा। लगते हाथ अमित शाह के पुतले का दहन करके भीमसेना मोदी सरकार को चेतावनी देगी। भीम सेना प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी डॉ अम्बेडकर जी के पदचिन्हों पर चलते हुए भारत के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में मनुस्मृति का दहन करेगी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading