वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी आयुष्मान योजना को जन-जन तक पहुंचाने का काम उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किया जा रहा है इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश के स्वास्थ विभाग द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं जिससे कि आयुष्मान योजना का लाभ उन सभी लोगों को मिल पाए जो आर्थिक तौर पर कमजोर हैं और जिन्हें बेहतर इलाज नहीं मिल पा रहा है। छूटे लाभार्थियों की तलाश कर 21 दिसंबर से 04 जनवरी तक बनाया जाएगा आयुष्मान कार्ड।
आयुष्मान भारत योजनांतर्गत पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाया जाना शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है इसी क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संतोष गुप्ता के दिशा-निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरधान में अधीक्षक डॉ अमित बाजपेई की अध्यक्षता में सम्बंधित स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें डॉ अमित बाजपेई ने कहा गोल्डन कार्ड
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत छूटे हुए पात्र लाभार्थियों के लिए गोल्डन कार्ड बनाए जाने है।
राज्य स्तर से दिनांक 19 सितंबर 2024 को प्राप्त डाटा के मुताबिक जनपद खीरी में 06 व उससे अधिक यूनिट के पात्र गृहस्थी राशनकार्ड धारकों मे से 309577 व अन्त्योदय कार्ड धारकों मे से 159421 पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाया जाना बाकी है जो सीएचसी क्षेत्र के सभी गांवों में 21 दिसंबर 2024 से दिनांक 04 जनवरी 2025 तक एक विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसमें सभी छूटे हुए पात्र लाभार्थियों के शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। अभियान के दौरान आशा/आशा संगिनी एवं एएनएम के द्वारा कोटेदार से समन्वय स्थापित करते हुए ग्राम पंचायतों में गल्ला वितरण स्थल पर आयुष्मान मोबाइल एप के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित बाजपेई ने कहा कि सभी छूटे परिवारों की विस्तृत सूची ईमेल व वाट्स एप के माध्यम से सभी को पुनः प्रेषित की गई है।
अधीक्षक डॉ अमित बाजपेई ने की अपील: आयुष्मान कार्ड बनाने से छूटे सभी पात्र लाभार्थी बनवाएं कार्ड…
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष गुप्ता के दिशा निर्देशन में फरधान सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित बाजपेई ने आयुष्मान कार्ड बनाने से छूटे सभी पात्र लाभार्थियों से अपने कार्ड बनवाने का आग्रह किया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.