मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
सभी धर्म शास्त्रों के अनुसार हर जीव को एक ना एक दिन इस दुनिया ए फ़ानी से अलविदा लेना है। मरहूम एडवोकेट कामदार खान साहब के बड़े साहबजादे एवं सीनियर एडवोकेट, पूर्व अधिवक्ता संघ अध्यक्ष असलम खान के निधन के बाद अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष, हिंदी उर्दू साप्ताहिक समाचार पत्र बुरहानपुर टाइम्स एवं हिंदी दैनिक निहार की संपादिका सुश्री डॉक्टर मालती प्रजापति के छोटे भाई, अधिवक्ता संघ बुरहानपुर के पूर्व अध्यक्ष एवं सीनियर एडवोकेट मोहनलाल प्रजापति के बड़े भाई, भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि एडवोकेट आदित्य प्रजापति के पिताश्री चंद्र मोहन प्रजापति (उम्र लगभग 80 वर्ष) ने भी दिनांक 19/12/2024 को इस दुनिया ए फ़ानी को अलविदा कह कर प्रभु मिलन की ओर प्रस्थान कर गए। उनके निधन की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल होने से सियासी और सामाजिक क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। स्वर्गीय चंद्र मोहन प्रजापति का शुमार विद्वान् अधिवक्ताओं में होने के साथ- साथ वे एक सिद्धांत वादी अधिवक्ता थे। उनकी अंतिम यात्रा दिनांक 20/12/2024 को उनके निवासित मकान शनवारा से निकाली जिसमें समाजजनों के साथ-साथ राजनैतिक, सामाजिक क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोगों के साथ-साथ बुरहानपुर अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने शिरकत की।
स्वर्गीय अधिवक्ता चंद्र मोहन प्रजापति के परिवार में तीन लड़के और एक लड़की आगरा (यूपी) में रहती है। संकट की घड़ी में हर्फ हर्फ आईना परिवार हमारी मार्गदर्शिका, बुरहानपुर की सीनियर पत्रकार सुश्री डॉक्टर मालती प्रजापति, अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं सीनियर एडवोकेट मोहनलाल प्रजापति, भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि एडवोकेट आदित्य प्रजापति, इंजीनियर ओम प्रकाश प्रजापति सहित प्रजापति परिवार के गम में बराबर के शरीक हैं और तसल्ली देते हुए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में उच्च से उच्च स्थान प्रदान करें और समस्त परिवार जनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने स्वर्गीय अधिवक्ता चंद्र मोहन प्रजापति के निवास पहुंचकर शोक व्यक्त किया। बुरहानपुर के अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष, भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं अपने निकट साथी श्री आदित्य प्रजापति के पिताजी स्व. श्री चंद्र मोहन प्रजापति के निधन पर उनके निज-निवास पहुँचकर परिवार जनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्ति की।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.