मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
प्रजातंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में अपना विशिष्ठ स्थान बनाने वाले प्रिंट मिडिया, इलेक्ट्रोनिक मिडिया एवं सोशल मिडिया कर्मियों को विशेष प्रोत्साहन एवं सम्मान देने के लिए बुरहानपुर विकास मंच के कोर ग्रुप ने प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले ताप्ती महोत्सव के अंतर्गत ताप्ती अलंकरण समारोह में एक उत्कृष्ठ एवं सर्वश्रेष्ठ मिडिया कर्मी को सम्मानित करने का निर्णय लिया है।
उक्त जानकारी देते हुए बुरहानपुर विकास मंच के जिला संयोजक महेश खंडेलवाल ने बताया की विकास मंच सहित क्षेत्र की गतिविधियों को सम्पूर्ण सक्रियता ,सजगता से जनमानस तक पहुंचाने में सदैव सहयोग किया है। अतएव मंच की कोर कमेटी द्वारा इस वर्ष यह निर्णय लिया गया है कि नगर के वरिष्ठतम पत्रकारों की पाच सदस्यीय समिति का गठन कर उनके द्वारा उत्कृष्ठ एवं सर्वश्रेष्ठ मिडिया कर्मी का चयन कर महोत्सव से पूर्व भेजा जायेगा l ताप्ती अलंकरण समारोह में उन्हें ताप्ती रत्न से अलंकृत किया जायेगा। इस वर्ष बुरहानपुर टाइम्स प्रधान संपादिका डॉ मालती प्रजापति सम्मानित होंगी।
मंच संयोजक ने बताया की ताप्ती महोत्सव के प्रारम्भ से वर्तमान तक समिति द्वारा जिले के प्रतिभावान पत्रकारों को ताप्ती रत्न अलंकरण से सम्मानित किया जा चुका है, जिनमे स्व. गुलाबचन्द्र जलगाव वाले , स्व मोहनचंद यादव, स्व गुलाबचंद पूर्वे , स्व लक्ष्मीदास मास्टर , स्व विजय शिंदे , स्व बलवीर सिंह अरोरा आदि को ताप्ती अलंकरण से सम्मानित किया जा चुका है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.