मोहम्मद इसहाक मदनी, ब्यूरो चीफ, मैहर (मप्र), NIT:
पीसीपीएनडीटी (गर्भाधान पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक) अधिनियम के तहत जिला सलाहकार समिति की बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एल. के. तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिले के सोनोग्राफी केंद्रों के नवीनीकरण के लिए प्राप्त आवेदनों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही, इन केंद्रों के नियमित निरीक्षण के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए और सोनोग्राफी केंद्रों से प्राप्त रिपोर्टों की समीक्षा की गई।
बैठक में प्रमुख रूप से डॉ. भूमिका जगबानी (नोडल अधिकारी, पीसीपीएनडीटी अधिनियम), डॉ. सुनील पांडे (स्त्री रोग विशेषज्ञ), जिया अहमद (सदस्य, जिला सलाहकार समिति), रमेश मिश्रा (शासकीय अभिभाषक एवं सदस्य), सूर्य प्रकाश चौधरी, और आशुतोष प्यासी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अधिकारियों ने सोनोग्राफी केंद्रों की पारदर्शिता और जिम्मेदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि केंद्रों का नियमित निरीक्षण किया जाएगा ताकि पीसीपीएनडीटी अधिनियम का पालन सुनिश्चित हो सके।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.