त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:
सागर जिले के देवरी विधानसभा क्षेत्र में कासखेड़ा पंचायत के छीर में पुराने बायपास रोड से लेकर डमरा ग्राम तक जो करीब 5 किलोमीटर दूरी पर बनने जा रही पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा करीब 5 करोड़ लागत की सड़क जो की शुरूआत से ही इतनी गुणवत्ताहीन बनाई जा रही है। जमीनी शुरूआत की ही स्थिति कमजोर रखी जा रही है। यह पूरा कार्य सागर के ठेकेदार एवं पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी एवं सब इंजिनियर की मिली भगत से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता नज़र आ रहा है इसकी हकीकत स्थिति यह है की सड़क पर ना ही पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी सब इंजिनियर निरीक्षण करते नज़र आते हैं ना ही कोई जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहा है, सब के सब चुप्पी साधे यह गुणवत्ताहीन कार्य देख रहे हैं और यह पूरी सड़क जो ग्रामीणों के लिए सुविधा के लिए बनाई जानी थी वह सड़क भ्रष्टाचार की खुलेआम भेंट चढती नज़र आ रही है।
ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में पुलियों में ना सरिया डाली जा रही ना ही पुलियों के नीचे बेस डाला जा रहा साथ ही रेत की जगह धूल भरी डस्त का उपयोग खुलेआम किया जा रहा है, ना ही सड़क पर से बिजली खम्मा एवं तार हटाए गए हैं जबकि बिजली तार करीब 8 फीट ऊंचाई पर हैं। तार खम्बा हटाने के बाद ही निर्माण कार्य किया जाना था मगर यह सड़क सभी नियम क़ो ताक पर रखकर किया जा रहा है। इस सड़क निर्माण कार्य में शासन का कोई नियम लागू नहीं किया जा रहा है। वहीं सड़क निर्माण के साथ एनएच 44 सड़क पर विभाग द्वारा ना ही परमिशन ली गई बिना परमिशन के ही उस सड़क में भी तोड़फोड़ की जा रही है साथ ही जो नियम विरुद्ध है। NH 44 की सड़क के नाला के ऊपर जो पुलिया एनएच 44 सड़क विभाग के ठेकेदार द्वारा बनाई गई थी जिससे पानी निकास किया जा सके मगर उसे पुलिया के नीचे ही बिना परमिशन के ही इस सड़क का निकास बनाकर सड़क निर्माण की बहुत बड़ी राशि बचाई जा रही है। ऐसी ढ़ेरों अनियमितताओं के साथ सड़क का निर्माण बिना किसी अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि के डर से खुलेआम मनमर्जी से काम किया जा रहा है और जिले के आला अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं। ऐसा क्या कारण है की इस ठेकेदार को खुलेआम गुणवत्ताहीन कार्य करने के लिए छोड़ दिया है जिस गुणवत्ताहीन कार्य रोकने के लिए ना जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे ना ही अधिकारी ध्यान दे रहे हैं और शासन की करोड़ों की राशि भ्रष्टाचार की खुलेआम भेंट चढ़ती नज़र आ रही है।
गुणवत्ताहीन कार्य को लेकर मेरे द्वारा सड़क निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार क़ो नोटिस जारी किया गया है एवं कार्यपालनयंत्री सागर क़ो भी ठेकेदार के द्वारा नोटिस जारी होने के बाद भी गुणवत्ताहीन कार्य करने के संबंध में पत्र भेजा है जिससे ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई की जा सके: यू.एस. तिवारी, एसडीओ पीडब्ल्यूडी
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.