अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:

40वीं जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा जिला ताइक्वांडो के सचिव दीपक कुमार ने बताया कि, दो दिवसीय का अयोजन रिफायनरी टाउनशिप के एम्पलाइज क्लब में किया गया। सब जूनियर प्रतियोगिता का उद्घाटन रिफाइनरी एम्पलाइज क्लब के अध्यक्ष बी सुरेश सर के250 प्रतियोगी ने भाग लिया कार्य कामलो द्वारा शुभारंभ किया और क्रेडिट प्रतियोगिता स्वराज तोमर मथुरा रिफायनरी के सचिन द्वारा किया गया जूनियर प्रतियोगिता राजकुमार यादव मथुरा ताइक्वांडो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष द्वारा किया गया सीनियर प्रतियोगिता संजय कुमार जिला ताइक्वांडो संघ अध्यक्ष द्वारा किया गया और मथुरा क्लब के अधिकारी ने संपन्न की गई।
उक्त प्रतियोगिता देवेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ के कोच अध्यक्ष के संरक्षण एवं तत्वाधान में की गई
निर्णायक यजुर्व मीन लोकेंद्र अजीत और विनय विशाखा अदिति चैतन्य दिव्य प्रकाश अनूप आशुतोष राणा तुषार सिंह आदि उक्त प्रतियोगिता में लगभग 250 प्रतियोगी ने भाग लिया की प्रतियोगिता सब जूनियर क्रेडिट जूनियर एवं वर्गों के बालकों द्वारा बालिकाओं के माध्यम संपन्न हुई जिसमें प्रथम स्थान माउंटेन हिल एकेडमी रहा द्वितीय स्थान पर मथुरा रिफाइनरी एम्पलाइज क्लब रहा और तृतीय स्थान पर सैनिक स्कूल वृंदावन और मथुरा सैनिक और केवी मथुरा कैंट गोवर्धन पब्लिक स्कूल के एमपीएस वृंदावन कृष्णा स्कूल छाता रहा जिसमें स्वर्ण पदक विजेताओं के नाम भानु शर्मा कुणाल चौधरी युवराज शर्मा अर्जुन सिंह शिवम नित्यांश वेद प्रकाश शुभ गौतम वैभव वीर प्रताप बाणसागर लक्ष्मण मानव अग्निहोत्री कृष्णा कांत सार्थक रियल शर्मा अर्पित बासने अंजली सिंह अनुष्का दिव्यंका सिंह सुभद्रा गर्वित राम नायक कुशल चौधरी कुशल तृप्ति शर्मा विशाखा अदिति कृष्णा लेवित्र रस्तोगी अर्पित अग्रवाल एमडी रेज ध्रुव मलिक रक्षित शेट्टी नवीन तनवीर मंडल तृषा ऋषिका प्रियंका दास मीनाक्षी जोशी कहकशा प्रवीण दीवाना बस्नेत वर्षा दिव्य मान्य वैष्णवी हिमांशी सोनम निखिल यस आशुतोष राणा चैतन्य अनूप अंश निशांत शिवम हर्षित अर्णव आराध्या विनायक अंशुल लक्ष्य लखन शिवा दर्शित दिव्यांशी वृत्ति अग्रवाल मिष्टी वंशु शिवम तेज प्रताप वंश विराट कार्तिक लक्ष्य एरन विशाल दर्श प्रियंक आराध्या प्रियांशी आध्या कृतिका पीहू परिणीति दिव्या जिया देविका ने पदक जीता कोच की भूमिका निभाई मधु अजीत याशिका मीनू सुमित गोविंद अनूप तुषार नेनु भाई जिला ताइक्वांडो संघ के सभी अधिकारियों ने बच्चों को आशीर्वाद देखकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.