मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड भोपाल के द्वारा पढ़ो पढ़ाओ मुल्क कि तरक्की में भागीदार बनो योजना अंतर्गत मुस्लिम छात्र-छात्राओं को मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर सनवर पटेल साहब राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त के निर्देशानुसार जामा मस्जिद कमेटी जुन्नारदेव द्वारा छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप प्रदान कि गई। इस योजना के लिए पात्र 10 बच्चों का चयन किया गया जिसमें पहला नाम सायला पिता हमसुद्दीन 12वीं में 81.2% अंक दूसरा नाम आशना सबा पिता मोहम्मद इसराईल 11वी मे 74% अंक हासिल किये तीसरा नाम तस्बीया अंसारी पिता फिरोज खान 9वीं में 77% अंक हासिल किया वक्फ बोर्ड की इस अंनूठी पहल का जामा मस्जिद कमेटी सदर गोहर जमाल शाह ने स्वागत किया साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार की मदद की आवश्यकता हो तो कमेटी भरपूर मदद का संभव प्रयास करेगी सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस कार्यक्रम में जामा मस्जिद कमेटी के सभी मेंबरान मुस्लिम समाज के उलमा इकराम एवं समाज के वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.