मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
ईस्वम एकेडमी ऑफ टेक्निकल एण्ड जनरल एज्युकेशन बुरहानपुर द्वारा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के नाम से संचालित महाविद्यालय प्रो. बृजमोहन मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड टेक्निकल साइंसेस बुरहानपुर के बी.सी.ए. प्रथम वर्ष में अध्ययनरत छात्र प्रणव थारकर का क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय की टीम में चयन हुआ। श्री थारकर राज्य स्तरीय क्रिकेट (पुरूष) प्रतियोगिता में क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।
संस्था के जनसंपर्क अधिकारी जनाब मिर्ज़ा राहत बेग ने बताया कि क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय खरगोन द्वारा संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 17 से 19 दिसंबर 2024 तक बड़वाह के जवाहरलाल नेहरू स्नातक महाविद्यालय में किया गया। जिसमें बेटिंग में बड़वानी टीम के विरूद्ध 19 बॉल में 50 रन और अलीराजपुर टीम के विरूद्ध 18 बॉल में 48 रन बनाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर संस्था के प्रणव थारकर का चयन विश्वविद्यालय की टीम में किया गया।
प्रणव थारकर दमोह में 28 दिसंबर से 30 दिसंबर 2024 तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय क्रिकेट (पुरूष) प्रतियोगिता में क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रणव थारकर की सफलता पर संस्था अध्यक्ष श्रीमती राखी मिश्रा, उपाध्यक्ष अनिल जैन, सचिव अमित मिश्रा, प्रशासनिक अधिकारी विशाल गोजरे, संस्था के प्राचार्य सैय्यद आसिफ़ अली, डॉ.जैनुद्दीन अली, संतोष मावले, हेमलाल सोलंकी, जयप्रकाश पाटील, अमोल काले एवं समस्त स्टॉफ ने शुभकामनाएं प्रेषित की।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.