मोहम्मद इसहाक मदनी, ब्यूरो चीफ, मैहर (मप्र), NIT:
मैहर जिले के बदेरा पुलिस ने भदनपुर उत्तर पट्टी पंचायत के सचिव बेड़ी लाल केवट के साथ गाली-गलौज और धमकी देने के मामले में कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, सचिव मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में दर्ज शिकायत के निराकरण के लिए गांव पहुंचे थे। इस दौरान गांव के निवासी राजेश साकेत ने गाली-गलौज कर धमकाया गया।सचिव ने घटना की शिकायत बदेरा थाने में दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की। मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 296 और 351/2 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी गई है।
घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें सचिव के साथ अभद्रता करते हुए देखा जा सकता है। शिकायतकर्ता ने पुलिस से इस वीडियो को साक्ष्य के रूप में मामले में शामिल करने की मांग की है। उनका कहना है कि वीडियो से घटना प्रमाणित हो सकती है और ऐसे मामलों में दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई सरकारी कर्मचारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते समय ऐसी घटनाओं का सामना न करे। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए साक्ष्यों की जांच कर रही है। यह देखना होगा कि दोषी के खिलाफ क्या कदम उठाए जाते हैं और प्रशासन इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए क्या ठोस उपाय करता है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.