स्वरोजगार सृजन केंद्र का शुभारंभ: महिला और युवाओं के लिए नया अवसर | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

स्वरोजगार सृजन केंद्र का शुभारंभ: महिला और युवाओं के लिए नया अवसर | New India Times

प्योर इंडिया ट्रस्ट द्वारा स्वरोजगार सृजन केंद्र का विधिवत शुभारंभ राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज धौलपुर में किया गया। यह केंद्र सिडबी स्वावलंबन फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित बनो उद्यमी कार्यक्रम के अंतर्गत स्थापित किया गया है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं और महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना और उनकी उद्यमशीलता क्षमता को सशक्त बनाना है। इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को MSME सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग द्वारा दी जाने वाली योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। यह जानकारी स्वरोजगार की दिशा में पहला कदम उठाने में सहायक होगी नए व्यवसाय शुरू करने की राह को सरल बनाने के लिए बनो उद्यमी 51 बिजनेस आइडिया पोस्टर प्रदर्शनी का विमोचन भी किया गया। यह पोस्टर प्रदर्शनी उन लोगों के लिए मार्गदर्शक साबित होगी जो अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं। बनो उद्यमी कार्यक्रम के तहत प्योर इंडिया ट्रस्ट पहले से ही देशभर में 4600 से अधिक महिला उद्यमियों को सफलतापूर्वक अपना व्यवसाय शुरू करने और उसे चलाने में मदद कर चुका है। धौलपुर में अब तक 100 महिला उद्यमी अपना व्यवसाय सफलतापूर्वक चला रहे हैं जिनमें से करीब 40 उद्यमी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं हाल ही में आयोजित राइज़ींग राजस्थान समिट में प्योर इंडिया ट्रस्ट द्वारा किए गए एमओयू के तहत राजकीय पालीटेक्निक कॉलेज में इस नवीन स्वरोजगार सृजन केंद्र की स्थापना की गई है और इसके माध्यम से अगले चरण में 5000 से अधिक युवाओं और महिलाओं को सफल उद्यमी बनने के लिए जागरूक करने का लक्ष्य रखा गया है। प्योर इंडिया ट्रस्ट के संस्थापक प्रशांत पाल ने कहा यह केंद्र न केवल उद्यमिता को बढ़ावा देगा बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। हमारा लक्ष्य है कि आने वाले वर्ष में राजस्थान के हर जिले में इस कार्यक्रम को शुरू किया जाएगा राजकीय पालीटेक्निक कॉलेज प्रिंसिपल हलेन्द्र नाथ हरदेनीया ने बताया कि यह स्टार्टअप सृजन केंद्र ना केवल हमारे कॉलेज के बल्कि पूरे धौलपुर जिले के युवाओं के लिए स्वयं का व्यवसाय शुरू करने का वन स्टॉप इनफार्मेशन सेंटर बनेगा बनो उद्यमी कार्यक्रम के अंतर्गत चलाया जा रहा यह केंद्र धौलपुर और इसके आस-पास के क्षेत्रों में स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के लिए मील का पत्थर साबित होगा कार्यक्रम में मंजरी फाउंडेशन से संजय शर्मा अतुल शर्मा जिला उद्योग विभाग से अंजना जी एवं संतोष जी पिरामल फाउंडेशन टीनू सोनगरवाल धौलपुर ट्रैफिक इंचार्ज स्किल इंडिया से सुरेंद्र निति आयोग से अंकिता नत्थी लाल सरपंच सांसेदी से प्योर इंडिया ट्रस्ट से निशांत दुबे खुशबीहारी व्यास एवं रामबरण गोस्वामी ने कार्यक्रम की व्यवस्था संभाली प्रोग्राम में प्योर इंडिया ट्रस्ट के सहयोग से उद्यमी बनी 40 महिलाओं ने भाग लिया और अपनी सफलता की कहानी सुनाई।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading