मोहम्मद सिराज, ब्यूरो चीफ, पांढुर्णा (मप्र), NIT:
जिला कलेक्टर अजय देव शर्मा, पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी, एस.डी.ओ.पी. ब्रजेश भार्गव, थाना प्रभारी अजय मरकाम, बी.ई.ओ. योगिराज वानोडे पांढुरना के निर्देशन में पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार सायबर फ्राड, यातायात, नशामुक्ति से संबधित जन जागरूकता सृजन, नवाचार हम होंगे कामयाब कार्यक्रम एकीकृत शासकीय हाईस्कूल सावरगाव पांढुरना में आयोजन किया गया। विदित हो कि, आम्बेडकर वार्ड के इस विद्यालय में 85 % गरीबी रेखा के नीचे, 50 % प्रतिशत अनुसुचित जन जाति के विद्यार्थी अधययनरत हैं तथा लगभग 60 % विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्र परसोडी, खेडीधानभोयर, खडकी, धावडीखापा, निलकंठ आदि स्थानों से लगभग 4 से 9 किलोमिटर दूरी से पैदल तथा साईकिल से आते हैं। कार्यक्रम के अन्तर्गत सायबर क्राइम, महिला सुरक्षा, नशामुक्ति के संबंध में जानकारी दी गयी। विद्यार्थीयों को सायबर सुरक्षा ऑनलाईन फ्राड के मामले में सावधानी तत्काल सूचना थाना में देना। स्वास्थ्य संबधी समझाईश दी गयी। अनजानी लिंक पर क्लिक करने एवं अनजाने व्यक्ति से ओटीपी शेयर करने से होने वाले सायबर फ्राड के संबंध में जानकारी दी गयी। कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीडन से संबंधित जानकारी एवं पॉक्सो एक्ट की जानकारी दी गयी। विद्यार्थीयों को पुलिस वालेन्टीयर बनाकर ग्रामों, मोहल्लों की जिम्मेदारी दी गयी। क्या करें क्या न करें के पाम्प्लेट बांटे गये। इस कार्यक्रम में अचानक पुलिस अधिक्षक महोदय पहुचे, बच्चों से प्रशिक्षण के सम्बंन्ध में जानकारी विद्यार्थीयों से संवाद कर प्राप्त करने लगे। विद्यार्थियों से संवाद के माध्यम से चर्चा कर समझाया कि किसी भी प्रकार का नशा न करें, भ्रामक संदेश को न फैलायें, बुरे लोगों की संगत न करें, पढाई में पेरा ध्यान लगायें, अच्छे नागरिक बनें, देश सेवा करें, पुलिस को सुचना दें, पुलिस को अपने परिवार जैसा समझकर मदत मांग सकते हैं, भविष्य में कैम्प लगाकर आपको और आपके परिवार को प्रशिक्षित करेंगे। पुलिस अधिक्षक को अपने बीच पाकर विद्यार्थीयों ने कहा कि आज तक हमने पुलिस अधिक्षक महोदय को नहीं देखा था, आज जीवन में पहली बार देखा और प्रत्यक्ष मिलने से हम अपने आपको भाग्यशाली महसुस कर रहे हैं, अत्याधिक खुश है, प्रेरणास्प्रद शब्दों को हम हमारे जीवन में उतारकर हमारा जीवन उज्वल कर देश सेवा करेंगे, हमारे विद्यालय में पढाई शिक्षक करायेंगे, आप हमारे विद्यालय को गोद लेकर हमेशा आते रहें और आपके ओजस्वी विचारों से प्रेरणा देते रहे। पुलिस अधिक्षक महोदय ने स्वीकृती देकर, विद्यार्थीयों को प्रेरणा देने निरंतर आते रहूंगा कहकर, प्रसन्नता व्यक्त की, किसी भी बात को छिपाये नहीं, माता पिता को बतायें, अपने टीचर, प्राचार्य को जो आपके करीब और जिम्मेदार व्यक्ति को बतायें, थाना प्रभारी तथा महिला सेल प्रभारी के फ़ोन पर भी सुचित कर सकते हैं। कार्यालयीन कार्य में व्यस्त रहने वाले पुलिस अधिक्षक महोदय बच्चों के बीच अपने आपको देखकर प्रसन्न हुये और आंनदित दिख रहे थे। विद्यार्थियों के आग्रह पर पुलिस अधिक्षक ने सभी विद्यार्थीयों को अपने बाजु में खडे कर सामुहिक फोटो लिया और विदाई ली, और महोदय ने ही सबका आभार व्यक्त किया। शाम के समय विद्यालय क्षेत्र में गश्त लगाने के निर्देश थाना प्रभारी को दिये, विद्यार्थीयों को चाकलेट तथा बिस्किट पुलिस व्दारा बांटे गये। कार्यक्रम में पुलिस विभाग से निरीक्षक महीला सेल प्रभारी संध्या राणी सक्सेना, सायबर एक्सपर्ट अखलेश हिंगवे, यातायात प्रभारी आकाक्षा सहारे, महिला कॉन्टेबल सोनु बघेल, महीला सेल ज्ञानेश्वरी रघुवंशी, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. निलिमा तिजारे एवं संम्पुर्ण स्टाफ सहित प्राचार्य श्रीमती शीला सांबारे प्राचार्य उपस्थित थीं। मंच संचालन श्रीमती शिला सांबारे प्राचार्य ने किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.