गणेश मौर्या, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर (यूपी), NIT:
अकबरपुर पालिका क्षेत्र शहर के लोगों को शुद्ध पेयजल देने के लिए वर्ष 2018 में मंजूर हुई अमृत योजना में जमकर भ्रष्टाचार मोदी सरकार के बेमिसाल कार्य जल निगम की रिपोर्ट के मुताबिक काम गुणवत्ता पूर्ण और समय पर पूरा किया गया। जबकि घटिया पाइपलाइन डालने के कारण पहली टेस्टिंग में फेल साबित हो रहा है। हर जॉइंट पर अमृत योजना बरस रही है। पानी छोड़ते ही जगह-जगह लीकेज हो रहे हैं यही कारण है कि अकबरपुर नगर पालिका परिषद के कई क्षेत्रों में पाइप लीकेज की समस्या के साथ-साथ आम जनमानस अमृत योजना का लुफ्त उठा रहा है।
जल निगम की ओर से ठेकेदार द्वारा करोड़ों रुपए का घोटाला किया गया है और यह घोटाला मोदी सरकार को उनके अच्छे अमृत योजना की दिशा और दशा दोनों दिख रहा है। जल निगम ने अमृत योजना में पाइप लाइन लीकेजों से नगर पालिका क्षेत्र के अंदर कई सड़कें धंसी कई वाहन फंसे, हजारों लीटर पानी बर्बाद, कई क्षेत्रों में घंटे जल आपूर्ति अव्यवस्था रहती है।
अंबेडकर नगर में अमृत पेयजल योजना की पाइपलाइन में लीकेज के कारण कई बड़े हादसे हुए, आए दिन दर्जनों स्थानों पर लीकेज की समस्या को मरम्मत करते अकबरपुर नगरपालिका के कर्मचारी देखे जा रहे हैं। शहर की प्रमुख सब्जी मंडी के पास अमृत योजना के तहत बिछाई गई पाइपलाइन में कई बार लीकेज होने से बनी हुई सड़क बर्बाद होती दिख रही है। वार्ड नंबर 17 मिर्जापुर में दलित बस्ती में एक ही स्थान पर पांच लीकेज जल निगम द्वारा करवाए गए अमृत योजना पाइपलाइन में जमकर भ्रष्टाचार किया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.