मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
सुरक्षेत्र आर्केस्ट्रा, बुरहानपुर म्यूजिक क्लब एवं गीत गाता चल संस्था द्वारा “बुरहानपुर सिंगिंग गॉट टैलेंट” के सेमीफाइनल कार्यक्रम में होने वाले फाइनल कार्यक्रम के लिए कलाकारों का सिलेक्शन हुआ। बता दें कि पिछले 5 माह में गीत संगीत से जुड़े 600 कलाकारों के ऑडिशन लिए गए थे, जिसके बाद सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले के मुख्य आतिथ्य में रविवार को सेमी फाइनल का भव्य आयोजन एक निजी धर्मशाला में संपन्न हुआ। सर्व प्रथम मां सरस्वती के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। जिसके बाद कार्यक्रम शुरू हुआ।
इस अवसर पर सेमीफाइनल में बड़ी संख्या में कलाकारों ने हिस्सा लेकर गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे अनूठे आयोजन बुरहानपुर में होना बड़ी बात है। ऐसे आयोजनों के लिए मैं सदैव तन, मन, धन से कलाकारों के लिए तत्पर हूं। वहीं सुरक्षेत्र आर्केस्ट्रा के अध्यक्ष पंकज उमाले ने बताया कि कलाकारों को अच्छा मंच मुहैया कराने के उद्देश्य से “बुरहानपुर सिंगिंग गॉट टैलेंट” का सेमीफाइनल कार्यक्रम कराया गया हैं। जल्द ही फाइनल कार्यक्रम की तारीख की घोषणा भी की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि फाइनल कार्यक्रम में मुंबई से बड़े कलाकार और निर्णायक भी शामिल होंगे। वहीं गीत गाता चल के अध्यक्ष पराग शुक्ला ने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से कलाकारों को सदैव आगे बढ़ाने के लिए मैं हमेशा साथ हूं। जिसके बाद निर्णायक नामदेव भोईटे, दिलीप कुमार मोरे, पंकज उमाले, अमोल बोदडे, जितेंद्र लोंढे, शुभम वाद्य, जितेंद्र वाद्य ने निर्णय लेते हुए बुरहानपुर सिंगिंग गॉट टैलेंट के फाइनल कार्यक्रम के लिए टॉप थर्टीन (13) कलाकारों के नामों की घोषणा की।
जिसके बाद फाइनल कार्यक्रम में चयनित हुए कलाकारों का सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले ने पुष्प माला से स्वागत किया, जिसमें विधि पाटिल, सचिन राठौर, मीत गोचरे, तन्मय मिश्रा, उर्वशी शर्मा, रोहित लोंढे, अश्विनी गाड़े, संस्कृति मिश्रा, रौनक पवार, अदिति दुबे, कुणाल महाजनदुर्गा पाटिल, देवेंद्र मोरे शामिल रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर लारेब एजाज़ ने किया।गीत गाता चल आर्केस्ट्रा के सचिव अनिल देवरे ने सभी का आभार माना, इस दौरान बड़ी संख्या में गीत संगीत से जुड़े कलाकार मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.