मुकेश कुमार रावत, पीपीगंज/गोरखपुर (यूपी), NIT:
गोरखपुर जिले के कैंम्पियरगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सरपतहा में नवडीहवा टोला पर पशुपति चौरसिया के घर के बगल में गांव से पानी का नली गया है जिसका ढक्कन कई महीनों से टूटा पड़ा है। और वहां नाली के पानी का जमाव हुआ है। जिसमें कीड़े उत्पन्न हो गए हैं और दुर्गन्ध भी आता है। वहां कूड़ा भी इक्कठा हुआ है जिससे खतरनाक बीमारी होने का खतरा लोगों में बना हुआ है।
ग्रामीणों का कहना है कि कोई जन प्रतिनिधि या कोई सफाई कर्मी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। अभी हाल ही में बने इस नाली में जमकर अधिकारियों द्वारा घोटाला हुआ है। बेहद खराब सामग्री से बने इस नाली और उसके ढक्कन से यह साबित हो रहा है। अगर अच्छे से बना होता तो इतने जल्दी नहीं टूट जाता। ग्रामीण का मांग है कि जल्द से जल्द इसकी साफ सफाई हो और ढक्कन लगे उसके साथ साथ भ्रष्ट अधिकारियों का जांच हो।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.