मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:
हरिद्वार से अयोध्या जा रहे विदेशी नागरिक का बैग ट्रेन से चोरी होने के मामले में जीआरपी पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, उनके पास से विदेशी नागरिक का चोरी किया गया बैंग बरामद हुआ है, जिसमें उनके ज़रूरी कागज, मोबाइल, पासपोर्ट भी बरामद किया गया है। मॉरीशस के जयप्रकाश बुशगोपाल टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे वह हरिद्वार से अयोध्या जाने के लिए 4 दिसंबर को दून एक्सप्रेस में सवार हुए थे एसी कोच में थे रात करीब 2:00 बजे मेंटेनेंस विभाग के तीन लोग उनके पास आए और तापमान चेक करने लगे वह नींद में थे वे लोग बार-बार आते रहे ट्रेन सुबह 5:30 पर शाहजहांपुर आई तो उनका बैग गायब मिला, बैग में पासपोर्ट, पांच सौ यूरो, 10 हजार मॉरीशस मुद्रा व अन्य कागज सामान था, चारबाग जीआरपी रेलवे स्टेशन पर तारीख देने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया और शाहजहांपुर स्टेशन पर ट्रांसफर किया गया।
जीआरपी एसपी ने सीओ जीआरपी के नेतृत्व में जीआरपी थाना प्रभारी के साथ टीमों का गठन किया, पुलिस टीमों ने शाहजहांपुर, बरेली व उसके आगे पीछे स्टेशनों पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की, इंस्पेक्टर रेहान अली ने बताया कि ट्रेन के कोच में अटेंडेंस व अन्य कर्मियों के बयान के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाल जिससे मिली जानकारी के अनुसार बिजनौर के मुकीम और फुरकान को गिरफ्तार किया गया उनके पास से चोरी की गई नगदी, मोबाइल फोन, पासपोर्ट एवं जरूरी कागज बरामद किए गए, यह लोग ट्रेनों में अटैची वह बैग चोरी करने का काम करते हैं। चोरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में रेहान खान थाना प्रभारी, वरुणेश चंद्र शुक्ला, आदेश कुमार, रजनीश वर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, अमित लाखेड़ा, अश्वनी कुमार सिंह, रिंकू कुमार,मदन सिंह, कपिल कुमार आदि शामिल रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.