जब्बार आलम, ब्यूरो चीफ, सिवनी (मप्र), NIT:
पातालकोट एक्सप्रेस सिवनी से फिरोजपुर चलने वाली एकमात्र ट्रेन जो आमला इटारसी भोपाल होते हुए दिल्ली सराय रोहिल्ला होकर फिरोजपुर रोजाना जाती है इस ट्रेन की हालत इतनी खराब और इतनी गंदी है की देखते ही ऊपेक्षा का शिकार या ट्रेन चलाई जा रही इस ट्रेन में जो अन्य सुविधाएं सुपरफास्ट को है वह नहीं है सीटों के हाल बहुत खराब है डब्बे बाहर से पूरी तरह गंदे और बिना धूल भेजे जाते हैं महाकौशल की लगभग 70% आबादी इस ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना होती है रोजाना की वजह से और एक मात्र रूट सिवनी के लिए छिंदवाड़ा होकर ही गुजरती है इस पर रेल प्रशासन विशेष ध्यान नहीं देता लगातार स्टेशन घटाएं और बढ़ाए जाते हैं लंबे समय तक देरी से पहुंचने वाली यह ट्रेन का कोई स्थाई टाइम नहीं है अगर इसे सुपरफास्ट किया जाए या एक ट्रेन अलग से सुपरफास्ट चलाई जाए तो लोगों को कम समय में अधिक दूरी का लाभ मिल सकता है अभी पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन लगभग 46 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई जा रही है यह एक सुपरफास्ट की मांग है एवं एक ट्रेन मुंबई के लिए एक ट्रेन लखनऊ और अहमदाबाद के लिए होनी चाहिए वही इस रूट को अगर गोंदिया से जोड़ा जाए गोंडवाना सुपरफास्ट वाया बालाघाट नैनपुर सिवनी होकर छिंदवाड़ा अमला इटारसी भोपाल निजामुद्दीन तक चलाई जा सकती है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.