रात को सोते समय मनबढ़ भाई ने अपने छोटे भाइयों के कमरे में लगाई आग, कई झुलसे | New India Times

मुकेश कुमार रावत, चिलुआताल/गोरखपुर (यूपी), NIT:

गोरखपुर जिले के चिलुआताल थाना अन्तर्गत मजनू चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा दहला में विगत शुक्रवार की रात एक मनबढ़ भाई द्वारा दो छोटे भाइयों के कमरे को बाहर से बन्द कर आग लगा देने से दो भाई अपने परिवार सहित कमरे में झुलस गये। किसी तरह से दीवार तोड़ कर बाहर निकल जान बचाई। घायलों की पुकार पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्काल 112 न० डायल कर चिलुआताल पुलिस को घटना से अवगत कराया साथ ही सभी घायलों को 108 न० एम्बुलेन्स से इलाज के लिये मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार दहला निवासी बेचन निषाद (40) पुत्र मुन्नीलाल सुनियोजित तरीके से दो दिन पूर्व अपने पत्नी एवं बच्चों को अपने ससुराल भेज शुक्रवार की मध्यरात्रि अपने छोटे भाइयों क्रमशः बिजेश निषाद अपनी पत्नी मधू एवं तीन वर्षीय पुत्री रिधिमा एवं छोटे भाई अरबिन्द निषाद अपनी पत्नी माला देवी के साथ अपने अपने कमरे में सोये हुये थे, बेचन निषाद मध्यरात्रि अपने दोनों भाइयों के कमरे का दरवाजा बाहर से बन्द कर आग लगा दिया। आग दोनों कमरे में फैलने से सोये लोगों की नींद खुलने पर फंसे लोग अपनी जान बचाने के लिये चीखने चिल्लाने लगे।

दरवाजा बाहर से बन्द होने की वजह से कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था। कमरों में आग पकड़ने से दीवार फट जाने पर किसी तरह से दीवार तोड़ कर बाहर निकले तब तक सभी लोग काफी झुलस गये थे। अभी 10 दिन पूर्व ही 4 दिसंबर 20 24 को अरविन्द की शादी माला से हुई थी। दोनों पति पत्नी की हालत गम्भीर बनी हुई है। भगवान का शुक्र था कि बृजेश का सात वर्षिय बेटा एक दिन पूर्व अपने बुआ के घर चला गया था जिस वजह से वह सुरक्षित बच गया है। सूत्रों की मानें तो बेचन निषाद कमरे के बाहर से कमरे के अन्दर कोई ज्वलनशील तरल पदार्थ डाल कर आग लगाया था जिससे आग तुरन्त फैल गयी आग लगाने के पश्चात बेचन घर छोड़ कर फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश में जुट गयी है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading