जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:
12 दिसंबर 2024 को फरियादी अर्पित अहिरवार पिता सुरेश अहिरवार उम्र 26 साल निवासी म.न.367 हेवन्स लाइफ कालोनी कटारा हिल्स भोपाल ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि मुझे पैसे की आवश्यक्ता होने से मेरे पड़ोस में रहने वाले नरेन्द्र रघुवंशी जो ब्याज पर पैसा देते हैं जिनका बड़े पैमाने पर ब्याज का कारोबार चलता है, से अपनी जरुरत के लिए दिनांक 23/11/21 से 22.10.2024 तक कुल 09 लाख 15 हजार 500 रुपये आनलाइन उधार लिया थे जिसने चक्रवृद्धी ब्याज लगाकर 09 लाख पाँच हजार रुपये अपने बैंक अंकाउट से दे चुका हूँ एंव ब्याज के 3 लाख रुपये अलग से नगद दे चुका हूँ ।
पेंमेन्ट लेने के बाद नरेन्द्र रघुवंशी ने बोला कि तुम्हारे ऊपर ब्याज के 13 लाख 23 हजार रुपये और निकलते हैं। नरेन्द्र रघुवंशी मेरे घर आकर मुझे व मेरे पापा को धमकाता व माँ बहन की गंदी गंदी गालियां देने लगा था। नरेन्द्र रघुवंशी अक्सर अपनी कमर पर पिस्टल टांगकर मुझे बोलता था कि मेरे ब्याज के पैसे नहीं दिये तो मैं तुझे गोली मार दूगाँ। उसकी इस धमकी के डर से मैंने व मेरे परिवार के लोगों से उसने जबरदस्ती डरा धमकाकर अनुबंध कराया एवं ब्याज के बदले में मेरी माँ के सोने के गहने ले लिये एवं मेरे एसबीआई बैंक के पाँच ब्लैंक चेक एवं मेरी माँ के को-आँपरेटिव बैंक के दो ब्लैंक चेक एवं मेरे भाई के एसबीआई बैंक के दो चेक जिसमें तीन लाख पचास हजार रुपये की राशि भरवाकर हस्ताक्षर कराकर ले लिये हैं कि रिपोर्ट पर थाना कटारा हिल्स पर अपराध क्रमांक 271/2024 धारा 3/4 कर अधिनियम 119(1), 296, 351(3) बीएनएस 2023 कायम कर विवेचना में लिया गया था।
शिकायत दर्ज होने के बाद घटना की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुये श्री हरिनारायणाचारी मिश्र पुलिस आयुक्त भोपाल, श्री अवधेश गोस्वामी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देश पर श्री डॉ. संजय कुमार अग्रवाल पुलिस उपायुक्त जोन 02 तथा अति. पुलिस उपायुक्त श्री महावीर सिंह मुजाल्दे एवं सहायक पुलिस आयुक्त मिसरोद संभाग श्री डॉ. रजनीश कश्यप के मार्गदर्शन में आरोपी की पतारसी हेतु थाना प्रभारी बिजेन्द्र निगम के नेतृत्व में थाना कटारा हिल्स से पुलिस टीम गठित की गई।
टीम द्वारा आरोपी नरेन्द्र रघुवंशी की तलाश पर टीम रवाना की गई एवं टीम द्वारा आरोपी को पकड़ा गया जिसका नाम पता पूछा गया जिसने अपना नाम नरेन्द्र रघुवंशी पिता मदन सिंह रघुवंशी उम्र 39 साल निवासी फ्लैट न. ई-03 हेवन्स लाईफ कटारा हिल्स भोपाल बताया को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसने घटना कारित करना स्वीकार किया जिससे घटना में प्रयुक्त नकली पिस्टल एवं सोने के आभूषण एवं फऱियादी द्वारा दिये गये बैंक के चेक जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बिजेन्द्र निगम, उनि उनि कुशलेन्द्र सिंह, सउनि निर्मल सिंह सिंह, सउनि राकेश सिंह परिहार, प्रआर 1460 दीपक मालवीय, आर.2985 सुभाष पटेल, आर 3624 जितेन्द्र दांगी, आर 2048 संतोष चौहान, आर 3723 परसराम, आर 2430 राजेश कुमार, आर. 1915 मुकेश कुमार की सराहनीय भूमिका रही।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.