सिंचाई विभाग की उदासीनता से अन्नदाता त्रस्त: मणेंद्र मिश्रा | New India Times

अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:

सिंचाई विभाग की उदासीनता से अन्नदाता त्रस्त: मणेंद्र मिश्रा | New India Times

शोहरतगढ़ तहसील परिक्षेत्र की नहरों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने को लेकर समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनेंद्र मिश्रा मशाल ने आज उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ न्यायिक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में रबी की फसलों की सिंचाई के लिए नहरों में पानी की अनुपलब्धता की समस्या के समाधान हेतु आग्रह किया गया है।
श्री मिश्रा ने कहा कि शोहरतगढ़ क्षेत्र में रबी की फसल विशेषकर गेहूं में सिंचाई के लिए नहरों में पानी की बेहद आवश्यकता है।

प्रति वर्ष दिसंबर के दूसरे सप्ताह के पूर्व तक नहरों में पानी आ जाता था। जिससे किसानों को फसलों की सिंचाई में आसानी रहती थी। लेकिन इस बार अभी तक नहर में पानी नही आया जिससे गेहूं की फसल का नुकसान हो रहा है। सिंचाई विभाग की उदासीनता से अन्नदाता त्रस्त है। पहले बीज और खाद की किल्लत और अब नहरों में पानी नहीं ऐसे में शासन/प्रशासन की लापरवाही से किसानों का जीवन संकटग्रस्त हो गया है।

ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से सर्वश्री हरिराम यादव जिला सचिव, राकेश दूबे सेक्टर प्रभारी, अजय चौरसिया राष्ट्रीय सचिव छात्र सभा, मनोज मिश्रा, संदीप साहनी, पिंटू गौड़, सुरेश साहनी, अली अहमद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading