मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:
रेलवे यूनियन मान्यता चुनाव में एनआरएमयू ने भारी मतों से जीत दर्ज कराई है। जीत की खबर लेकर शाहजहांपुर पहुंचे नरमू मुरादाबाद के सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र कुमार त्यागी व मंडल उपाध्यक्ष सुनील तिवारी का श्रमजीवी एक्सप्रेस से शाहजहांपुर आगमन होने पर रेल कर्मियों ने भारी गर्मजोशी से स्वागत किया। सैकड़ों रेल कर्मियों ने स्टेशन प्रांगण में जीत की खुशी में जुलूस निकाल कर मिष्ठान वितरण कर एक दूसरे को बधाई दी सभी रेल कर्मियों को जीत की बधाई देते हुए सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र कुमार त्यागी ने कहा कि यह प्रत्येक कार्यकर्ता के कठिन परिश्रम रात दिन की मेहनत कर्मठता और कर्मचारियों के बीच निरंतर बने रहकर कार्य करने का परिणाम है कि कर्मचारियों ने हम पर भरोसा जताया ओर चुनाव में भारी बहुमत दिया।
नरमू को मुरादाबाद मंडल में कुल पड़े 14151 मतों में से 6934 वोट मिले विरोधी यूनियन उरमू को पड़े 3738 वोट से नरमू ने 3186 वोटो की बढ़त बना कर प्रचंड जीत दर्ज की तीसरी यूनियन NREU को 1939 चौथी यूनियम URKU को 1280 पांचवीं यूनियन SRBKU 69 मत इनवेलिड 218 मत हुए इस जीत पर रेल कर्मियों में हर्ष की लहर दौड़ गई शाखा सचिव शिव कुमार सक्सेना शाखा अध्यक्ष रामोतार शर्मा ने सभी का आभार जताया मुख्य रूप से शिव कुमार सक्सेना, रामोतार शर्मा, जयपाल, धन्जय, मोहित नरवीर, सुनील, सत्यपाल, अशरफ, सलीम, शहजादा, सैफ़ अली, चंदा, जितेंद्रनेता, आदि मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.