बिम्ट्स कालेज में ‘‘देश का प्रकृति परीक्षण अभियान’’ अंतर्गत स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बिम्ट्स कालेज में ‘‘देश का प्रकृति परीक्षण अभियान’’ अंतर्गत स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित | New India Times

ईस्वम एकेडमी ऑफ टेक्निकल एण्ड जनरल एज्युकेशन बुरहानपुर द्वारा ग्राम झिरी ज़िला बुरहानपुर में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के नाम से संचालित प्रो. बृजमोहन मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड टेक्निकल साइंसेस बुरहानपुर में शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय बुरहानपुर के व्याख्याता डॉक्टर्स एवं प्रशिक्षु डॉक्टर्स की टीम द्वारा ‘‘देश का प्रकृति परीक्षण अभियान’’ अंतर्गत विद्यार्थियों एवं स्टॉफ के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय स्टॉफ सहित विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

संस्था के जनसंपर्क अधिकारी मिर्ज़ा राहत बेग ने बताया कि संचालनालय आयुष भोपाल द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद, नई दिल्ली में आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में 29 अक्टुबर 2024 को ‘‘देश का प्रकृति परीक्षण अभियान’’ का राष्ट्रव्यापी शुभारंभ किया है। यह अभियान संविधान दिवस 26 नवंबर 2024 से प्रारंभ होकर 25 दिसंबर 2024 तक संचालित किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में पं.शिवनाथ शास्त्री शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, बुरहानपुर से पधारे चिकित्सक एवं व्याख्याता एम.डी.आयुर्वेद डॉ.शिवशंकर शुक्ला, डॉ.सुरेश काग, डॉ.अभिषेक जैन, डॉ. प्रदीप सोनी एवं आयुर्वेदीक महाविद्यालय के प्रशिक्षु विद्यार्थी अनिकेत साहु, अयान सिसोदिया, फ़ैज़ क़ादरी, आदर्श शर्मा, दीपक आरसे, आलिया खान, अर्पिता राजपुत, भूमिका चौधरी, अनामिका पटेल, दिव्या बार्फा, आरती कव्छे, दिक्षा खिची द्वारा महाविद्यालय के 150 से अधिक विद्यार्थियों एवं स्टॉफ का ‘‘प्रकृति परीक्षण’’ एप्प के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें ब्लड प्रेशर, हाईट, वजन एवं व्यक्ति के खान-पान, रूचि, दिनचर्या संबंधी स्वास्थ्य परीक्षण प्रश्नावली के द्वारा शरीर की प्रकृति की जानकारी दर्ज कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

एप्प के माध्यम से शारीरिक प्रकृति परीक्षण पश्चात् अंत में एक सर्टिफिकेट एवं नोटिफिकेशन डाउनलोड होता है जिसमें व्यक्ति की शारीरिक प्रकृति किस प्रकार की है एवं उसे अपना स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए क्या उपाय योजना करना है, भोजन में क्या खाना है और क्या नहीं खाना है एवं अपनी दिनचर्या में क्या परिवर्तन लाना है जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्या उत्पन्न न होने पाए। इस शिविर के सफल आयोजन पर संस्था अध्यक्ष श्रीमती राखी मिश्रा, उपाध्यक्ष अनिल जैन, सचिव अमित मिश्रा, प्राचार्य सैय्यद आसिफ़ अली, प्रशासनिक अधिकारी विशाल गोजरे, डॉ. शीतल पाटीदार, प्रिन्यु थॉमस, शैलेन्द्र उपाध्याय, डॉ. टिना कापडि़या, डॉ.ईरफाना अंसारी, मुकेश पाटील एवं समस्त बिम्ट्स स्टॉफ ने शुभकानाएं प्रेषित कर हर्ष व्यक्त किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading